TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘कभी न मत कहो…’, Malaika Arora ने दूसरी शादी को लेकर ऐसा क्या कहा? एक्साइटेड दिखे फैंस

Malaika Arora On Second Marriage: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा दूसरी शादी को लेकर सोचती हैं। इसके अलावा अपने बचपन, करियर, प्यार, शादी से जुड़े सवालों पर मलाइका ने पॉडकॉस्ट में खुलकर बात की। गौरतलब है कि मलाइका अपने स्टाइलिश लुक और फिटनेस की वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। अरबाज खान से तलाक के बाद उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा, अब दोनों अलग हैं या नहीं। जानें पॉडकास्ट के कुछ अंश

Malaika Arora On Second Marriage: मलाइका अरोड़ा ने पॉडकास्ट में बचपन से लेकर बॉलीवुड की मोस्ट ग्लैमर्स क्वीन करने की जर्नी और दूसरी शादी को लेकर क्या सोचती हैं? इसपर बात की। साथ ही, अपने संघर्ष, करियर की उपलब्धियों, दोस्ती, फिटनेस सीक्रेट, ट्रोलिंग, जीवन के मुश्किल चैलेंज पर बेबाक राय रखी। इस मौके पर मलाइका शाहरुख के साथ छैया की यादगार मेमोरी, करीना, करिश्मा और अमृता के साथ उनकी दोस्ती का जिक्र करना नहीं भूलीं। फैंस उनकी फिटनेस के दीवाने हैं और एक झलक के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं। अब मलाइका ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बात करते हुए हिंट ड्राप किया है। जिसके बाद उनके फैंस काफी एक्ससिटेड हो गए हैं।

दूसरी शादी को लेकर क्या सोचती हैं मलाइका?

Never Say Never यह तीन शब्द मलाइका अरोड़ा ने तीन बार दोहराए, जब उनसे दूसरी शादी को लेकर सवाल पूछा गया। इससे पहले उनसे युवा लड़कियों को मैसेज देने के बारे में कहा गया तो वे बोलीं, 'मैं सबसे यही कहूंगी कि शादी करने के लिए समय लो लड़कियों को पता नहीं क्या हो गया है। उन्हें इतनी जल्दी शादी करने की जरूरत नहीं है। जब मेरी शादी हुई थी, तब मैं बहुत छोटी थी'। इसी जवाब पर मलाइका से पूछा गया- क्या आप? इस पर जवाब मिला 'मैं बहुत रोमांटिक इंसान हूं और प्यार से जुडी चीजों में पूरा विश्वास रखती हूं', 'कभी ना मत कहो'। इस स्टेटमेंट के बाद से उनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी लाइफ में किसी नए शख्स ने एंट्री ले ली है।

यह भी पढ़ें: Janmanshtami 2025: ‘गोविंदा आला रे’ से ‘चांदी की डाल पर’ तक, बॉलीवुड के हिट ‘दही हांडी’ गाने

फिटनेस किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं

51 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं है।अपनी स्टाइलिश अदाओं और डांस मूव्स से सबको दीवाना बनाने वाली मलाइका ने अपनी पर्सनल लाइफ में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। साल 2017 में मलाइका ने अरबाज खान से तलाक लिया था। इसके बाद उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा लगा लेकिन 2024 में दोनों अलग हो गए।

मलाइका की पर्सनल लाइफ

मलाइका की पर्सनल लाइफ तो किसी से नहीं छुपी है। मलाइका अपने पहले पति से अलग हो चुकी हैं और उनका एक बेटा है अरहान जिसकी दोनों को-पेरेंटिंग करते हुए अक्सर साथ दिखाई देते हैं। वहीं अरबाज खान की बात करें तो उन्होंने 2023 में 'शूरा खान' से शादी कर ली थी। अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप का खुलासा फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान किया था। इस इवेंट में अर्जुन ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस 'सिंगल' बताया ,जिसके बाद से ये साबित हो गया की वो और मलाइका अलग हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: War 2 की कमाई ने तोड़ा 6 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को पछाड़ा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.