Arbaaz से तलाक के पहले से Arjun के साथ हैं Malaika, कैसे शुरू हुई Love Story?
Malaika Arora-Arjun Kapoor Love Story: वैसे तो बॉलीवुड के गॉसिप के गलियारों में अक्सर किसी न किसी के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं। लेकिन बात मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के ब्रेकअप की हो तो सनसनी फैलनी बनती तो है। बीते दिन तक ये खबर चल रही थी कि मल्ला और अर्जुन का ब्रेकअप (Malaika Arora-Arjun Kapoor Breakup) हो गया है। लेकिन शाम तक एक्ट्रेस के मैनेजर ने ये क्लियर कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है और उन दोनों का रिश्ता पहले की ही तरह मजबूत है।
अब इन ब्रेकअप की बातों में कितनी सच्चाई है वो तो वक्त आने पर ही पता चलेगा। वहीं कुछ लोगों के जेहन में ये बात भी आती है कि मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के साथ शादी के बंधन में थे तो फिर अर्जुन कहां से बीच में आ गए। तो चलिए जानते हैं इस कपल के अफेयर के बारे में और कैसे उनकी मुलाकात हुई।
मलाइका की ननद अर्पिता को कर रहे थे डेट
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर (Malaika Arora-Arjun Kapoor Love Story) के इश्क के किस्से अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मल्ला से अफेयर से पहले अर्जुन अरबाज खान (Arbaaz khan) और सलमान खान (Salman Khan) की बहन और अपनी गर्लफ्रेंड की ननद अर्पिता खान (Arpita Khan) को डेट कर रहे थे। दोनों के बीच सब कुछ तो ठीक ही चल रहा था, फिर अचानक से अपनी प्रेमिका की भाभी पर कैसे दिल आ गया ये थोड़ी हैरानी वाली बात हैं।
शादीशुदा होते हुए अर्जुन के प्यार में पड़ गई थी मलाइका
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का शादीशुदा रिश्ता वैसे तो लंबा चला लेकिन फिर कब रिश्ते में अनबन आ गई उन्हें पता ही नहीं चला। कथित तौर पर कहा जाता है कि अर्जुन अर्पिता को डेट कर रहे थे तो उसी दौरान उनके और मल्ला के बीच नजदीकी आई और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। अर्जुन ने उन्हें प्रपोज किया लेकिन एक्ट्रेस ने अपने पति अरबाज खान से तलाक लेने के बाद ही अपने रिश्ते पर ऑफिशियली मोहर लगाई।
उड़ी शादी की अफवाह
दोनों के प्यार के चर्चे गॉसिप के गलियारों में होते रहते हैं। अक्सर मलाइका और अर्जुन को साथ में देखा जाता है। वहीं कई बार उनके तलाक की खबरें भी आ चुकी हैं जो हर बार गलत साबित हुई हैं। कपल की शादी की अफवाहें भी कई बार आ चुकी हैं, हां ये तो सच है कि उनकी शादी का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
यह भी पढ़ें: क्या Ridhima Pandit करने वाली हैं Shubhman Gill संग शादी?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.