Tuesday, 3 December, 2024

---विज्ञापन---

Malaika Arora ने सुनाई गुड न्यूज, बेटे अरहान ने दिया मां का साथ

Malaika Arora and Arhaan Khan: मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद फैंस को गुड न्यूज सुनाई है। इसमें एक्ट्रेस के बेटे अरहान ने भी उनका साथ दिया। आइए आपको बताते हैं आखिर हम किस गुड न्यूज की बात कर रहे हैं।

Malaika Arora and Arhaan Khan: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के चंद महीनों बाद मलाइका अरोड़ा ने फैंस को धमाकेदार खबर सुनाई है। 51 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत की है। इससे भी ज्यादा खास बात तो ये है कि इस नई शुरुआत में उन्हें अपने 22 साल के बेटे अरहान का साथ भी मिला है। अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि मलाइका ने अर्जुन से ब्रेकअप होते ही नए रिश्ते की शुरुआत कर दी है, तो फिर यहां आप गलत हैं। क्योंकि,ये नई शुरुआत मलाइका ने बिजनेस वर्ल्ड में की है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।

मां-बेटे बने बिजनेस पार्टनर

मॉम मलाइका और बेटा अरहान अब बिजनेस पार्टनर बन गए हैं। मां-बेटे की इस जोड़ी ने बिजनेस वर्ल्ड में ऊंची छलांग लगाते हुए मुंबई के बांद्रा में अपना ब्रांड न्यू  आलीशान रेस्टोरेंट खोला है। जिसका नाम है Scarlett House है। मलाइका के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की कुछ इनसाइड तस्वीरें भी सामने आ गई है। जिसमें उनके आलीशान रेस्टोरेंट की झलक देखने को मिली है। बता दें कि ये पहला प्रोजेक्ट है जिसमें मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ हाथ मिलाया है।

22 साल की उम्र में अरहान बने बिजनेसमैन

इस साल की शुरुआत में अपना पहला पॉडकास्ट प्रोजेक्ट ‘दम बिरयानी’ शुरू करने वाले अरहान खान अब सिर्फ 22 साल की उम्र में बिजनेसमैन बन गए हैं। मॉम मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टनरशिप में उन्होंने ‘स्कारलेट हाउस’ नाम से नया रेस्टोरेंट खोला है।

कौन-कौन पार्टनर?

इस बिजनेस वेंचर में मलाइका और अरहान खान के अलावा एक्ट्रेस की चाइल्डहुड फ्रेंड मलाया नागपाल और पॉपुलर रेस्तरां मालिक धवल उदेशी ने भी पार्टनरशिप की है। आपको बता दें कि धवल उदेशी हॉस्पिटैलिटी और फूड बिजनेस में बड़ा नाम हैं। वो ब्रांदा के दो बेहद पॉपुलर रेस्टोरेंट्स Gigi और Lyla के को-फाउंडर हैं।

यह भी पढ़ें: 15 करोड़ में Sholay जैसी सफलता दोहराने का ‘ऐलान’, तगड़ा नुकसान तो निर्माता हैरान

रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को दिए पोज

वहीं अब मलाइका ने धवल, अरहान और दोस्त मलाया नागपाल के साथ हाथ मिलाकर अपने पहले रेस्टोरेंट ‘स्कारलेट हाउस’ की शुरुआत की है। बीते दिन मलाइका ने अपने रेस्टोरेंट ‘स्कारलेट हाउस’ के बाहर पैपराजी को पोज भी दिए। इस मौके पर मलाइका और अरहान दोनों ही ब्लैक एंड व्हाइट कलर के आउटफिट्स में ट्विंनिंग किए नजर आए। अरहान खान ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर का कस्टमाइज ब्लेजर पहना था जिसकी बैक पर उनका रेस्टोरेंट ‘स्कारलेट हाउस’ का नाम लिखा हुआ था। अरहान और मलाइका दोनों के चेहरे की चमक और एक्साइटमेंट उनकी खुशी साफ बयां कर रही थी।

कब होगा लॉन्च?

मलाइका अरहान के रेस्टोरेंट स्कारलेट हाउस के बारे में बात करें, तो बता दें कि उनका ये रेस्तरां 2,500 वर्ग फुट के बंगले को रेनोवेट करके बनाया गया है। इसमें दिन के हर समय के लिए एक बार शामिल है। बताया जा रहा है कि मलाइका और अरहान के इस रेस्टोरेंट के दरवाजे फूड लवर्स के लिए 3 दिसंबर से खुलने जा रहे हैं। इससे पहले मलाइका अपने फ्रेंड्स के लिए एक ग्रैंड लॉन्च पार्टी भी होस्ट कर सकती हैं।

इन बिजनेस वेंचर की मालकिन मलाइका

आपको बता दें कि एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा का यह पहला बिजनेस वेंचर नहीं है। दो साल पहले मलाइका ने अपने अपना फैशन स्टोर ‘द लेबल लाइफ’ लॉन्च किया था।  इनके अलावा ‘सर्व योगा’ नाम से अपना फिटनेस ब्रांड और न्यूड बाउल नाम से कैटरिंग बिजनेस भी रन करती हैं।

यह भी पढ़ें: Divya Prabha: MMS लीक होने पर भड़की एक्ट्रेस दिव्या प्रभा, बोलीं- फेम के लिए कपड़े नहीं उतारूंगी…

First published on: Nov 28, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.