शाहरुख खान की एक्ट्रेस के घर से आई मौत की खबर, सदमे में Mahira Khan
Mahira Khan Mama Passed Away: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म रईस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माहिरा के घर से एक दुखद खबर सामने आई है, उनके करीबी का निधन हो गया है। माहिरा खान ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने मामा की मौत की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। एक्ट्रेस का परिवार इस समय सदमे में है और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने मामा को आखिर विदाई दी है।
एक्ट्रेस के मामा का इंतकाल
माहिरा खान के मामू का दो हफ्ते पहले निधन हुआ है और 26 जून को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने मामू की मौत की पुष्टि की है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर मामू की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उनकी याद में एक भावुक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। माहिरा खान की पोस्ट को देखकर कहा जा सकता है कि वो अपने मामू के काफी करीब थीं और उनकी मौत से उनके गहरा सदमा लगा है।
माहिरा का भावुक नोट
माहिरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने मामा की गोद में बैठी दिखाई दे रही हैं। माहिरा ने अपने मामू के साथ अपनी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा,'मामू.. यह सोचना मुश्किल है कि मेरे खूबसूरत और जीवन से बड़े मामू अब नहीं रहे..मैंने सुना है कि सभी मामू खास होते हैं.. लेकिन ऐसा लगता है कि मेरे मामू सबसे खास थे। आपको हमें छोड़े हुए दो हफ़्ते हो गए हैं.. फिर भी यह लिखना मुश्किल है, जितना मैंने सोचा था उससे भी ज़्यादा मुश्किल…'
माहिरा ने दी मामू का आखिरी विदाई
उन्होंने आगे लिखा, 'उन्होंने हमें सबसे खूबसूरत बचपन दिया, उन्होंने अपनी माँ को बिना शर्त प्यार और सम्मान दिया, वे मेरी खाला के पिता और मेरी माँ के हमसफ़र थे। उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की। वे प्यार से बात करते थे। वे आपके जीवन में निवेश करते थे और जब भी उन्हें किसी बात पर बहुत बुरा लगता था, तो वे आपको खूब लिखते थे। वे एक भी ‘गुड मॉर्निंग प्रेशियस’ मैसेज नहीं छोड़ते थे। उन्होंने हमें हँसी और म्यूजिक दिया। उन्होंने मुझे किश्पा और एली भाई दिए। लेकिन सबसे बढ़कर उन्होंने हमें मेरी परी मणि दी... अपनी ‘जन्नू’ जैसा कि वे उसे बुलाते थे। हम सभी आपको याद करते हैं मामू.. हमेशा याद करेंगे..मुझे यकीन है कि आप नाना और नानी की बाहों में हैं, और आपका बच्चा उमर आपके बगल में है। आमीन। प्लीज इसे पढ़ते समय मेरे मामू- अकबर खान के लिए दुआ करें।'
यह भी पढ़ें: 350 फिल्मों में काम करने वाले दिग्गज अभिनेता के जवान बेटे की मौत, 37 की उम्र में हुए दुनिया से रुखसत
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.