TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

लगातार 5 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी बना बॉलीवुड का बेस्ट डायरेक्ट, आज बिटिया रोशन कर रही नाम, पहचाना क्या?

Mahesh Bhatt Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के इस मशहूर डायरेक्टर की एक के बाद एक दी 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं, लेकिन आज बेटी नाम रोशन कर रही है.

ऐसा बना बॉलीवुड का बेस्ट डायरेक्ट

Mahesh Bhatt Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और सिंगर के अलावा अगर और कोई फेमस होता है तो वह है फिल्मों का डायरेक्टर. इंडस्ट्री में ऐसे कुछ ही डायरेक्टर्स हैं जिनका नाम एक्टर से ज्यादा फेमस होता है. इन्हीं फेमस डायरेक्टर्स की लिस्ट में एक नाम महेश भट्ट का भी है, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं. लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि महेश भट्ट ने एक बार लगातार 5 फ्लॉप फिल्में दी थीं. इसके बाद उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई जिसने उन्हें बॉलीवुड का बेस्ट डायरेक्टर बना दिया. चलिए आज महेश भट्ट के 77वें जन्मदिन पर उनके जीवन और करियर से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.

महेश भट्ट की स्कूली पढ़ाई

बॉलीवुड के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट का जन्म 20 सितंबर 1948 को मुंबई में हुआ. महेश भट्ट के पिता हिंदू थे और मां मुस्लिम थीं. महेश भट्ट ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के डॉन बोस्‍को हाई स्‍कूल, माटुंगा से पूरी की। स्कूल में पढ़ाई करते हुए ही उन्होंने पैसा कमाना शुरू कर दिया था. इसी तरह काम करते-करते उनकी मंजिल बॉलीवुड तक पहुंची.

यह भी पढ़ें: आर्यन खान की सीरीज The Ba***ds of Bollywood’ टाइटल में क्या है Ba***ds का मतलब?

बॉलीवुड में महेश भट्ट का करियर

बॉलीवुड में महेश भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत साल 1974 में की थी। बतौर डायरेक्टर महेश भट्ट की पहली फिल्म 'मंजिलें और भी हैं' थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके बाद महेश भट्ट का नाम फेमस एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ जुड़ने लगा. उन पर आरोप लगाया गया कि वह परवीन बाबी के स्टारडम का फायदा उठा रहे हैं। इस विवाद के दौरान उन्होंने अपनी जीवन कहानी लिखी, जिस पर उन्होंने फिल्म 'अर्थ' बनाई. 'अर्थ' में उन्होंने अपने जीवन के सभी दुख और संघर्ष पर्दे पर दिखाए.

इस फिल्म ने बदल दी जिंदगी

फिल्म 'अर्थ' महेश भट्ट के करियर का टर्निंग पॉइन्ट साबित हुआ. इस फिल्म ने महेश भट्ट को एक ऑटोबायोग्राफिकल इडियम दिया और हिंदी सिनेमा में नए आइडिया को जन्म दिया. इसके बाद उन्होंने इसी पैटर्न पर 'सारांश' और 'जख्म' जैसी फिल्में भी बनाई. इन फिल्मों में भी उन्होंने अपना दर्द और संघर्ष दिखाया.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss फेम विशाल पांडे को किसकी लगी नजर? भयानक एक्सीडेंट में पैरालाइज होने से बचे यूट्यूबर

5 लगातार फिल्में फ्लॉप

एक के बाद एक हिट फिल्में देने के बाद महेश भट्ट की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब उनकी 5 फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं, जिनमें 1997 में आई फिल्म 'तमन्ना', 'जख्म' (1998), 'दुश्मन' (1998), 'डुप्लीकेट' (1998), और 'अंगाराय' (1998) शामिल हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और फ्लॉप साबित हुईं.

बेटी रोशन कर रही नाम

इन दिनों महेश भट्ट अपनी सुपरस्टार बेटी आलिया भट्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आलिया बॉलीवुड के साथ-साथ अब हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का डंका बजा रही हैं. आलिया महेश भट्ट की सबसे छोटी बेटी हैं. आलिया के अलावा उनके 3 बच्चे और हैं: 2 बेटिया, पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट, और एक बेटा, राहुल भट्ट.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.