Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: जिसकी ‘आंखें’ सुपरहिट, जीजा सुपरस्टार, सलमान के शो में करेगी ‘चमत्कार’

Shilpa Shirodkar In Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में 80-90 के दशक की वो एक्ट्रेस एंट्री लेने वाली है, जिसने डेब्यू फिल्म के बाद अनिल कपूर की फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से रातोंरात फेम पाया था। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की।

Shilpa Shirodkar
Shilpa Shirodkar

Shilpa Shirodkar In Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 को लेकर रोजाना नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं और इस बार शो में टाइम ट्रेवल थीम देखने को मिलने वाली है। शो में आने वाले कंटेस्टेंट को लेकर भी लगातार खबरें सामने आ रही हैं और हर कोई जानने के लिए बेकरार है कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स बिग बॉस के घर में दिखाई देंगे। इस बीच खबर है कि 80-90 के दशक की एक पॉपुलर एक्ट्रेस इस बार शो में एंट्री लेने जा रही हैं, जिन्होंने अनिल कपूर और गोविंदा जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन अब वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं। आइए बताते हैं कि यह हसीना कौन हैं?

बोल्डनेस से मिली पहचान

सलमान खान के शो में 80-90 के दशक की वो एक्ट्रेस एंट्री लेने वाली है, जिसने डेब्यू फिल्म के बाद अनिल कपूर की फिल्म ‘किशन कन्हैया’ से रातोंरात फेम पाया था। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की। इस मूवी में शिल्पा ने अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाया था। मूवी में जब वो ट्रांसपेरेंट सफेद रंग की साड़ी पहनकर स्कीन पर आई थीं, तो लोग देखते ही रह गए थे। इस फिल्म के बाद शिल्पा कई हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा।

यह भी पढ़ें: Bigg boss 18 के 18 कंफर्म कंटेस्टेंट में से एक का पत्ता कटा! 3 बॉलीवुड की गुमनाम एक्ट्रेस

सुपरस्टार्स संग किया रोमांस

गोविंदा और शिल्पा (Shilpa Shirodkar In Bigg Boss 18) की जोड़ी उस दौर में काफी पॉपुलर थी और दोनों ने साथ में स्क्रीन पर खूब रोमांस भी फरमाया है। गोविंदा के साथ फिल्म आंखे में भी शिल्पा की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब प्यार दिया था। शिल्पा की एक फिल्म ‘सनम बेवफा’ तो काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी और इस फिल्म के गाने तो आज भी लोगों को मुंह जुबानी याद हैं। ‘ओ दिल तोड़ के हँसती हो मेरा’ यह गाना तो आपने भी सुना ही होगा, यह शिल्पा की फिल्म ‘सनम बेवफा’ में ही था।

मोटापा बना मुसीबत

हालांकि अपने बढ़ते वजन की वजह से शिल्पा को काफी शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी, मोटापे के कारण की उनके साथ से छैया-छैया गाना निकल गया था। मोटापे की वजह से ही एक्ट्रेस को अच्छे रोल मिलना बंद हो गए थे और फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। हालांकि लंबे समय बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की थी। जहां उनके बदले अंदाज को देखकर लोग काफी हैरान रह गए थे।

सुपरस्टार जीजा से है खास बॉन्डिंग

बताते चले है कि शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) की बहन भी अपने दौर की फेमस एक्ट्रेस है और सलमान खान और संजय दत्त जैसे स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। शिल्पा शिरोडकर की बहन का नाम नम्रता शिरोडकर है, जिन्हें आप कई बॉलीवुड फिल्मों में देख चुके हैं। नम्रता शिरोडकर के पति साउथ सुपरस्टार महेश बाबू हैं और उनकी फिल्में लोगों को काफी ज्यादा पसंद है। शिल्पा और महेश बाबू दोनों एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं और सुपरस्टार भी अपनी साली संग दोस्ती का रिश्ता रखते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में आ रहीं वो जिन्हे लगा ‘प्रेम रोग’, तो कभी बनीं ‘सौतन’, ‘स्त्री 2’ की एक्ट्रेस से खास कनेक्शन

First published on: Sep 23, 2024 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.