TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Swara Bhasker के पति को सना मलिक से मिली हार, एक्ट्रेस पत्नी के चुनाव प्रचार का नहीं मिला फायदा

Swara Bhaskar Husband Fahad Ahmad Defeat: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव सीट पर चुनाव हार गए हैं।

Fahad Ahmad, Swara Bhasker
Swara Bhaskar Husband Fahad Ahmad Defeat: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। स्वरा भास्कर बीते कुछ दिनों से अपने पति फहाद अहमद के लिए चुनाव प्रचार में जुटी थीं। एक्ट्रेस स्वरा लगातार सोशल मीडिया पर भी फवाद के लिए पोस्ट शेयर कर रही थीं। फहाद अहमद महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव सीट पर उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें प्रत्याशी सना मलिक ने हराया है।

फहाद अहमद को महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार 

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की अणुशक्ति नगर सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को एनसीपी (शरद पवार) ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था। मगर फहाद अहमद को इस सीट से एनसीपी (अजित पवार) की प्रत्याशी सना मलिक ने हरा दिया है।

यह भी पढ़ें: Matthew Byars Death: 37 साल के एक्टर ने की सुसाइड, मौत से टूटी दोस्त, कहा- ‘काश मैं तुम्हें बचा पाती…’

स्वरा भास्कर कर रही थीं प्रचार (Maharashtra Election Results 2024)

बता दें कि स्वरा भास्कर अपने पति फहाद अहमद के लिए महाराष्ट्र चुनाव में जमकर प्रचार कर रही थीं। स्वरा लगाकार फहाद के लिए गली-गली में प्रचार कर रही थीं और रैलियां में खूब भाषण देती नजर आई थीं। स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर लगातार अपने चुनाव प्रचार की वीडियोज शेयर की थीं। मगर महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा चुनाव सीट के नतीजों ने स्वरा और फहाद को निराश कर दिया है, क्योंकि एक्ट्रेस के इतने प्रचार के बाद भी फहाद को चुनाव में हार का मुंह देखने को मिला है।

स्वरा भास्कर ने EVM पर उठाए सवाल

फहाद अहमद की हार के बाद स्वरा भास्कर ने एक्स पर ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, 'पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. @ECISVEEP @SpokespersonECI अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ? @NCPspeaks' स्वरा भास्कर ने इसके अलावा पति फहाद अहमद के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'अणुशक्ति नगर विधानसभा में एनसीपी-एसपी के @FahadZirarAhmad की लगातार बढ़त के बाद.. राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खुल जाती हैं और बीजेपी समर्थित एनसीपी-अजित पवार उम्मीदवार बढ़त बना लेता है। पूरे दिन वोटिंग वाली मशीनों में 99% बैटरी कैसे चार्ज हो सकती हैं? सभी 99% चार्ज बैटरियां बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?'   यह भी पढ़ें:भोजपुरी एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी, Akansha Dubey के मर्डर केस में गया था जेल    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.