TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Mahakumbh क्यों नहीं जा रहीं भारती सिंह? कॉमेडियन बोलीं- बेहोश होकर मरने…

Bharti Singh On Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने के सवाल पर टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने कुछ ऐसा जवाब दे दिया है, जिसकी वजह से चर्चा में आ गई हैं। भारती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Bharti Singh file photo
Bharti Singh On Mahakumbh 2025: भारती सिंह ने महाकुंभ जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दे दिया है, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गई हैं। कॉमेडियन भारती सिंह मुंहफट हैं और वो जो उनके दिल में आता है, वो बोलने से हिचकती बिल्कुल भी नहीं है। भारती सिंह का यह बड़बोलापन कई बार उनको ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ा देता है। भारती सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है,जिसमें वो महाकुंभ ना जाने के बारे में बता रही हैं। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef में बजने वाली है शहनाई! कौन है रिश्ता पक्का कराने वाली ‘बुआ’?

भारती सिंह नहीं जाएंगी महाकुंभ 2025

देश-दुनिया से लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 आ रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर कई टीवी स्टार्स तक संगम में डूबकी लगाते नजर आए हैं। मगर हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह से उनके महाकुंभ जाने को लेकर सवाल पूछा गया था। लेकिन भारती ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर लोग चौंक गए थे। जहां कुछ लोग भारती की बात का समर्थन करते दिखे, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया।

क्यों महाकुंभ नहीं जा रहीं भारती (Bharti Singh On Mahakumbh 2025)

दरअसल, भारती सिंह को पैपराजी से बात करते हुए हाल ही में स्पॉट किया गया था। इस दौरान एक शख्स ने उनसे सवाल पूछा कि क्या भारती जी आप महाकुंभ नहीं जा रहीं? इस सवाल को सुनते ही भारती ने तपाक से जवाब दिया, 'बेहोश होकर मरने या बिछड़ने... मेरा मन तो था कि मैं जाऊं, लेकिन दिन पर दिन ऐसी न्यूज आ रही है कि मुझे लगता है कि रहने दो भाई। गोले को लेकर जाना वहां ठीक नहीं है।' वीडियो का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है, लेकिन कुछ लोग भारती को उनके इस जवाब के लिए ट्रोल भी कर रहे थे। भारती सिंह का वर्क फ्रंट  बता दें कि टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपने शो लाफ्टरशेफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं, जिसमें कई टीवी स्टार्स कुकिंग करते नजर आते हैं। लाफ्टरशेफ का पहला सीजन हिट रहा था और अब इसके दूसरे सीजन को भी उतना ही प्यार मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Welcome Home समेत ये हैं 5 सबसे Disturbing क्राइम-थ्रिलर फिल्में, जो आपको अंदर तक झकझोर देंगी

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.