TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘महाभारत’ फेम एक्टर Pankaj Dheer का निधन, इंडस्ट्री ने खो दिया दिग्गज; पसरा मातम

Pankaj Dheer Death: दिग्गज एक्टर पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. एक्टर का कैंसर के चलते निधन हो गया है. पंकज धीर के निधन की खबर खुद उनके दोस्त और 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने दी है. आज ही एक्टर ने इस दुनिया को अलविदा कहा है.

नहीं रहे एक्टर पंकज धीर. (Photo Credit- Social Media)

Pankaj Dheer Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर पंकज धीर का आज यानी बुधवार 15 अक्टूबर को निधन हो गया है. ये खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. 'महाभारत' जैसे बड़े शो में कर्ण का आइकोनिक किरदार निभाकर पूरी दुनिया में मशहूर हुए एक्टर पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं रहे. 68 साल की उम्र में पंकज धीर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बुधवार सुबह 11:30 बजे एक्टर ने अपनी अंतिम सांस ली और अब उनके निधन की पुष्टि हो गई है. 'महाभारत' में अर्जुन का किरदार निभाने वाले एक्टर फिरोज खान ने अपने दोस्त की मौत की खबर कन्फर्म की है.

यह भी पढ़ें: ‘लगता है वो प्रेग्नेंट हैं…’, Sonakshi Sinha को देख क्यों बोले लोग? एक वीडियो बना वजह

फिरोज खान ने की पंकज धीर के निधन की पुष्टि

एक्टर फिरोज खान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पंकज धीर के निधन की खबर सच है. फिरोज खान अपने अच्छे दोस्त को खोकर बेहद दुखी हैं. उन्होंने पंकज धीर को याद करते हुए कहा है कि वो एक अच्छे इंसान थे. साथ ही फिरोज खान इस वक्त सदमे में हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस दुख की घड़ी में उन्हें क्या कहना चाहिए. आपको बता दें, पंकज धीर को कैंसर था. पहले वो एक बार कैंसर से जंग जीत चुके थे, लेकिन जब दूसरी बार कैंसर लौटा, तो एक्टर इस बार उसे हरा नहीं पाए. अब उन्होंने कैंसर के सामने घुटने टेक दिए. कैंसर पंकज धीर की जान का दुश्मन बन गया. वो काफी समय से अपनी इस जानलेवा बीमारी से परेशान थे और बीमार थे.

यह भी पढ़ें: ‘गुड्डू भैया’ फिल्मों और सीरीज से करते हैं कितनी कमाई? लग्जरी गाड़ियों से लेकर Ali Fazal की नेट वर्थ तक रिवील

कैंसर से हुआ पंकज धीर का निधन

आपको बता दें, पंकज धीर की तरह ही उनके बेटे और बहू भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं. पंकज धीर के एक बेटे हैं, जिनका नाम निकितिन धीर है. निकितिन धीर को 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दबंग 2' और 'रेडी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा गया है. उनकी वाइफ कृतिका सेंगर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम तेरे प्यार की', 'पुनर विवाह' और 'झांसी की रानी' जैसे आइकोनिक शोज में नजर आ चुकी हैं. अब पंकज धीर के निधन से उनके बेटे और बहू को भी सदमा लगा होगा. आपको बता दें, पंकज धीर की पत्नी अनीता धीर भी पति को खोकर टूट गई हैं. अब धीर परिवार बिखर चुका है.

टूट गया पंकज धीर का परिवार

इस वक्त हर कोई इस शॉकिंग खबर को सुनकर दुखी और हैरान है. फैंस के पैरों तले जमीन खिसक गई है. पंकज धीर के जाने से इंडस्ट्री को बड़ा झटका है. उनकी कमी कोई भी पूरी नहीं कर पाएगा. अब फैंस को उनके निभाए हुए किरदार याद आ रहे हैं और सोच-सोचकर सभी की आंखें नम हो रही हैं. पंकज ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टीवी पर भी खूब नाम कमाया था. साथ ही उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में भी किस्मत आजमाई थी. आखिर बार उन्हें साल 2019 में वेब सीरीज 'पॉइजन' में देखा गया था. अब पंकज धीर के निधन की खबर से हर तरह शोक की लहर दौड़ गई है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.