इमरान हाशमी की हीरोइन, हॉलीवुड में भी किया काम, बॉयफ्रेंड पर हमला करना पड़ा भारी; नहीं मिल रहा काम
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम
Madhurima Tuli: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। हॉलीवुड में भी किया काम लेकिन आज के समय में वो खाली हैं। कभी इमरान हाशमी और अक्षय कुमार संग सिल्वर स्क्रीन शेयर कर चुकी अभिनेत्री एक ऐसे विवाद में फंसी की उनका पूरा नाम ही खराब हो गया। ये विवाद और कहीं से नहीं बल्कि सलमान खान के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस के सेट से शुरू हुई थी। आप सोच रहे होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं, चलिए नाम बता ही देते हैं। वो अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) हैं। चलिए जानते हैं उस विवाद के बारे में जो एक्ट्रेस के लिए बना जी का जंजाल...
मिस उत्तरांचल रह चुकी हैं मधुरिमा
एक्ट्रेस मधुरिमा तुली वैसे तो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक में अपनी खास पहचान बनाई है। मधुरिमा का जन्म ओडिशा में हुआ था, लेकिन वो उत्तराखंड की हैं। मधुरिमा की खूबसूरती के बारे में तो क्या ही कहें।
अब इतना ही कह सकते हैं कि वो अपनी ब्यूटी की वजह से ही कॉलेज में मिस उत्तरांचल बनी थीं। एक्ट्रेस की स्माइल पर इतनी प्यारी है कि जो एक बार देख ले तो बस देखता ही रह जाता है।
यह भी पढ़ें: अपाहिज बेटे की मां, खास मन्नत ले नंगे पैर बैठीं हॉट सीट पर; 50 लाख के सवाल पर अटकी, क्या आप जानते हैं उत्तर?
तेलुगु फिल्म से की करियर की शुरुआत
मधुरिमा तुली बेशक से उत्तराखंड की बेटी हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने जगपति बाबू और ममता मोहनदास की फिल्म से अपना डेब्यू किया। इसके बाद वो तमिल फिल्मों में नजर आईं।
एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और रणबीर कपूर की फिल्म 'बचना ऐ हसीनों' में एक छोटी सी भूमिका निभाकर बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'सिगरेट की तरह', 'वार्निंग' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 2015 में 'बेबी' में काम किया जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल अदा किया था। वो हॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं।
एक विवाद ने किया करियर तबाह
एक्ट्रेस ने वैसे तो कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया लेकिन उनके एक विवाद ने उन्हें बर्बाद कर दिया। दरअसल ये मामला बिग बॉस 13 के सेट से उठा था। शो में एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड विशाल सिंह पर फ्राइंग पैन से हमला कर दिया। इसके साथ ही उसके चेहरे पर पानी भी फेंका। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि इसके बाद से उन्हें इंडस्ट्री में काम ही नहीं मिला। अब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
यह भी पढ़ें: ‘बर्दाश्त नहीं कर पाओगे..’ Shraddha Kapoor से फैंस ने की खास डिमांड तो मिला ये मजेदार जवाब
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.