मधुबाला की बीमारी से कैसी हो गई थी हालत? बताते हुए बहन के निकले आंसू
दिग्गज एक्ट्रोस मधुबाला की बहन, मधुर भूषण ने अपनी बहन के बारे में बात की है। उन्होंने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में बहन के आखिरी दिनों की दर्दभरी कहानी बताई है। उन्होंने बताया कि उनकी आपा अंदर ही अंदर टूट रही थीं। आइए जानते हैं कि 'हुस्न की मल्लिका' के बारे में उन्होंने क्या बातें बताई हैं।
चमकदार मुस्कान के पीछे छिपा था गहरा दर्द
सभी को अपनी खूबसूरती और मुस्कान से दीवाना बना देने वाली मधुबाला अंदर से धीरे-धीरे टूट रही थीं। इसके बारे में बात करते हुए उनकी बहन मधुर भूषण ने बताया कि उन्हें बीमारी थी। एक ऐसी गंभीर बीमारी जो उनकी जान ले रही थी। लेकिन जब इसके बारे में पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
कब दिखे थे बीमारी के पहले लक्षण
साल 1954 में मधुबाला अपनी फिल्म 'बहुत दिन हुए' की शूटिंग में बीजी चल रही थीं। उस दौरान एक्ट्रेस सिर्फ बीस साल की थीं। तब के समय में एक बार वह अपने दांत की सफाई कर रही थीं तब उनके मुंह से खून निकलने लगा। ये देखकर वह परेशान हो गई थीं।
दिलिप कुमार ने बुलाया मशहूर डॉक्टर को
मधुबाला की हालत देखकर दिलीप कुमार भी काफी घबरा गए थे। उन्होंने मधुबाला की हालत देखकर तुरंत मुंबई से मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रुस्तम जल वकील को बुलवाया। डॉक्टर ने जांच के बाद डॉ. रुस्तम ने बताया कि मधुबाला को 'वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट' नाम की बीमारी है। आम भाषा में कहा जाए तो उनके दिल में एक छेद था। यह सुनकर उस दौरान हर कोई हैरान रह गया था।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की ‘जाट’ को संडे का मिला फायदा, बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई सलमान खान की ‘सिकंदर’
बीमारी को किया नजरअंदाज करते हुए काम को दिया था महत्व
मधुर भूषण ने आगे बताया, “आपा बाहर से बिल्कुल स्वस्थ और बेहद सुंदर लगती थीं। उन्हें खुद यकीन नहीं हुआ। औरों को भी यह झूठ ही लगा था। उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया और काम करती रहीं। उन्होंने कई और फिल्में साइन कर लीं।”
यह भी पढ़ें: Chhaava को सुपरहिट बनाने वाले 5 किरदार, Netflix पर स्ट्रीम होते ही छा गई फिल्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.