Maalik ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, Aankhon Ki Gustaakhiyan का कैसा हाल?
photo credit- instagram
Maalik Vs Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office Collection Day 3: राजकुमार राव और विक्रांत मैसी की लेटेस्ट मूवी सिनेमाघरों में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं। पहले वीकेंड पर जहां 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की तो वहीं दूसरी ओर 'आंखों की गुस्ताखियां' तो रेंग-रेंग कर कमाई कर रही है। हालांकि राजकुमार राव की मूवी विक्रांत की मूवी से ज्यादा अच्छी कमाई कर रही है। फैंस भी उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर अब तक किस मूवी ने कितनी कमाई की है?
यह भी पढ़ें: Amaal Mallik की पोस्ट से भावुक हुए पिता Daboo Malik, शेयर की दिल छू लेने वाली बात
'मालिक' ने कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन राजकुमार राव की 'मालिक' ने 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 20.77% रही। वहीं शोज की बात की जाए तो सुबह के शो 8.05%, दोपहर के शो 22.43%, शाम के शो 29.79% और रात के शो 22.81% रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार 50 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने अभी तक 14.25 करोड़ की कमाई की है।
'आंखों की गुस्ताखियां' का कलेक्शन
वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' तीसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रेंगने लगी है। मूवी ने 0.41 करोड़ की कमाई की है। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.90% रही। सुबह के शो 7.40%, दोपहर के शो 20.09%, शाम के शो 23.84% और रात के शो 16.25% रहे। 50 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 1.2 करोड़ की ही कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में विक्रांत मैसी की मूवी पीछे रह गई है।
मूवी की कास्ट
मूवी की कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव अपनी मूवी में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। इनके साथ मूवी में मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी ओर 'आंखों की गुस्ताखियां' से शनाया कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। विक्रांत मैसी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन मूवी की कहानी थोड़ा मार खा गई है। ऑडियंस को ये पसंद नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें: फैन की हरकत पर भड़के Kushal Tandon, बोले- ‘प्लीज मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.