Wednesday, 12 February, 2025

---विज्ञापन---

कृष्ण कुमार के बाद एक और दिग्गज की बेटी की मौत, छोटी उम्र में मां-बाप को दे गई बड़ा सदमा

Lucy-Bleu Knight Passes Away: अभी कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार की चिता की राख ठंडी भी नहीं हुई, एक और फेमस म्यूजिशियन की जवान बेटी के निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, संगीतकार की बेटी महज 25 साल की थी...

Roberta Taylor Death
इमेज क्रेडिट: Google

Lucy-Bleu Knight Death: बीते दिन बॉलीवुड के फेमस एक्टर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी का अंतिम संस्कार हुआ है। इस घटना ने सभी को रुला दिया। एक्टर की बेटी का कैंसर की वजह से 18 जुलाई को इलाज के दौरान जर्मनी में निधन हो गया था। अभी तिशा की मौत के आंसू सूखे भी नहीं थे कि मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है कि जिसने एक बार फिर से इंडस्ट्री के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। फेमस म्यूजिशियन की बेटी लुसी-ब्लू नाइट ने बेहद कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस घटना के बाद से उनके माता-पिता का बुरा हाल है।

ब्रिटिश-अमेरिकी म्यूजिशियन की बेटी का निधन

फेमस ब्रिटिश-अमेरिकी म्यूजिशियन शाऊल हडसन (Saul Hudson), जो प्रोफेशनली ‘स्लैश’ (Slash) के नाम से फेमस हैं, की बेटी का 25 साल की बेटी लुसी-ब्लू नाइट उम्र में निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही मनोरंजन जगत में मातम सा पसर गया है। वैसे को लुसी-ब्लू नाइट ‘स्लैश’ की सौतेली बेटी थीं, लेकिन उनका प्यार सच्चा था। लुसी की मौत के बाद उनके पेरेंट्स का बुरा हाल है।

पिता ने पोस्ट कर दी बेटी के मौत की जानकारी

जरा सोचिए किसी पेरेंट्स पर उनकी औलाद की मौत का पहाड़ टूट जाए तो उस पर किया बीतती होगी। कुछ ऐसा ही स्लैश के साथ भी हुआ। उनकी 25 साल की जवान बेटी का निधन हो गया जिसकी जानकारी खुद स्लैश ने अपने इंस्टा पोस्ट में जानकारी दी। उन्होंने लिखा-  लुसी-ब्लू नाइट जो 6 दिसंबर, 1998 को इस दुनिया में आई थी। मीगन होजेस और मार्क नाइट की प्यारी बेटी, सामंथा सोमरस नाइट और स्लैश की सौतेली बेटी, स्कार्लेट नाइट की बहन, लंदन की सौतेली बहन और कैश हडसन का 19 जुलाई 2024 को लॉस एंजिल्स, सीए में निधन हो गया। लुसी-ब्लू एक कमाल की कलाकार थी और वो बहुत प्यारी इंसान थीं।

लूसी की मौत का फैंस को भी लगा झटका

शाऊल हडसन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- परिवार इस समय गोपनीयता की मांग करता है और अनुरोध करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी चर्चा ना हो। परिवार इस समय बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं।

ऐसे में इस दुखद घटना के संभलने के लिए उन्हें थोड़ा वक्त लगेगा। परिवार ने इस पोस्ट के बाद से ही कमेंट बॉक्स भी बंद कर दिया है। ऐसे में उनके दुख का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्टर की जवान बेटी बारिश के दौरान हुआ अंतिम संस्कार

First published on: Jul 23, 2024 07:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.