Loveyapa Opening Day Collection: ‘लवयापा’ का कैसा रहा हाल? जानें ओपनिंग डे कलेक्शन
Loveyapa Box office Collection Day 1: आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म के ट्रेलर और 'लवयापा' सॉन्ग के स्टेप्स ने पहले ही दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर दिया था। अब, पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं ओपनिंग डे की कमाई।
'लवयापा' ने ओपनिंग डे कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस से जुड़े आंकड़े देने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म 'लवयापा' ने ओपनिंग डे पर 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन का प्रेडिक्शन 1 से 1.5 करोड़ रुपए का किया गया था। जो ओपनिंग डे का कमाई के करीब ही है।
फिल्म का बजट और स्टारकास्ट
फिल्म 'लवयापा' जेनजी के रिश्तों पर बनी एक एंटरटेनर फिल्म है। इसमें जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा आशुतोष राणा भी अपनी कॉमिक का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को करीब 50 करोड़ रुपए में बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: Raghav Chadha संग भाई सिद्धार्थ की शादी में पहुंची Parineeti Chopra, स्टनिंग लुक ने लूटी महफिल
सिनेमाघरों में बाकी फिल्मों से जबरदस्त की टक्कर
'लवयापा' को हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडऐस रविकुमार' से कड़ी टक्कर मिल रही है। दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। अपने ट्रेलर और 'लॉजिक ऑप्शनल' वाली टैगलाइन के साथ, 'बैडऐस रविकुमार' ने पहले ही दिन 'लवयापा' से लगभग दोगुनी कमाई की है। दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बज बना हुआ है। इसके अलावा, साउथ की दो फिल्में 'थंडेल' और अजीत कुमार की 'विदामुयार्ची' भी सिनेमाघरों में आ चुकी हैं। वहीं, अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और शाहिद कपूर की 'देवा' पहले से ही सिनेमाहॉल में हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि 'लवयापा' आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
यह भी पढ़ें: Valentine Week में मिलेगा रोमांस-कॉमेडी का डोज, OTT पर रिलीज हो रही Ravi Mohan की लेटेस्ट मूवी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.