Lovekesh Katira Emotional Video Viral: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) अपने फिनाले से बस अब चंद दिन ही दूर है। इस हफ्ते बिग बॉस को अपने नए सीजन का विनर भी मिल जाएगा। लेकिन फिनाले से पहले लवकेश के शो से बाहर होने की खबर ने सबको चौंका दिया। शो से बाहर आते ही लवकेश ने फैंस का धन्यवाद किया, साथ ही शो से निकलने के बाद उनका क्या रिएक्शन रहा, ये भी उन्होंने बखूबी बताया। लव ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा कि घर से बाहर आने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपनी मां से बात की और उनके आगे जो भी दिल में था सब निकाल दिया।
एलिमिनेशन से दुखी हैं लवकेश
बिग बॉस में सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक लवकेश कटारिया एक जाना माना नाम है। लेकिन लवकेश की बिग बॉस से बाहर होने की खबर फैंस को जरा सी भी रास नहीं आ रही है। लवकेश भी अपने इस एलिमिनेशन से काफी ज्यादा दुखी है। शो से बाहर आते ही लवकेश ने ना सिर्फ फैंस का धन्यवाद किया, बल्कि शो से निकलने के बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ, ये भी उन्होंने बखूबी बताया।
#Luvakataria being emotional 🥺 after eviction he can’t cried that time #ElvishYadav #BiggBossOTT3 #VishalPandey #SanaMakbul pic.twitter.com/LvJzRtY3A7
— Big Boss_OTTBuzz👁️ (@BigBoss_OTTBuzz) July 31, 2024
शो से बाहर आते ही लवकेश ने शेयर किया वीडियो
बिग बॉस से बाहर निकलने के बाद लवकेश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद लवकेश ने वीडियो के जरिए कई अहम बातों का जिक्र किया। वीडियो में लवकेश ने सबसे पहले अपने इमोशनल होने की बात कहीं, कि कैसे इस खबर को सुनने के बाद लवकेश बुरी तरह से टूट गए। अपनी मां से बात करने के बाद वो काफी इमोशनल हो गए।
लवकेश ने फैंस को कहा धन्यवाद
लवकेश ने अपने इस वीडियो के जरिए फैंस का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा- जितने भी लोग ने उनका सपोर्ट किया है, उसके लिए मैं सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं। लोगों ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मेरा काफी प्रचार प्रसार किया। उनका ये प्यार मेरे लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है। लवकेश कटारिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। लोग काफी बड़ी संख्या में इस वीडियो को देख रहे है, साथ ही इस पर कमेंट भी कर रहे है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 से पति के एविक्शन से खुश क्यों हैं पायल?