Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। शो की शुरुआत से घर में जय और वीरू यानी लवकेश कटारिया और विशाल पांडे की दोस्ती नजर आ रही थी। हालांकि फिनाले आते-आते दोनों की दोस्ती में दरार आनी शुरू हो गई है। आलम ये हुआ है कि बिग बॉस की ओर से दिए गए एक टास्क के दौरान दोनों ने एक-दूसरे की पोल तक खोलनी शुरू करी दी है। इसका नतीजा ये हुआ है कि एक बार फिर घर में विशाल पांडे और कृतिका मलिक वाला मुद्दा खुलकर आ गया। इसके बाद फिर अरमान मलिक ने विशाल को लताड़ना शुरू कर दिया। अरमान ने कहा कि वो घर में अपनी जगह बिल्कुल ठीक थे लेकिन विशाल के पिता ने घर में आकर अपने गलत बेटे का पक्ष लिया।
एक टास्क ने डाली दोस्ती में दरार
बता दें कि पिछले एपिसोड में बिग बॉस ने घर के तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स विशाल पांडे, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी को एक टास्क दिया। टास्क के दौरान तीनों को बताना था कि वो विनर बनने के लिए एक-दूसरे से ज्यादा डिजर्विंग क्यों हैं? इस दौरान विशाल पांडे ने सबसे पहले अपने दोस्त लवकेश कटारिया की दोस्ती पर सवाल उठाए। विशाल ने टास्क के दौरान कहा कि लव खुद को उनका दोस्त कहते हैं लेकिन जब उन्हें दोस्त की जरूरत थी उस वक्त लव ने उनका साथ नहीं दिया।
Luv Kataria finally exposed Vishal Pandey in the task by mentioning that he didn’t reveal the gym incident, calling Armaan “bhagyashali bhaiya.” He knew Vishal was wrong, which is why he didn’t support him at that time. 👏👏
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 25, 2024
लवकेश ने विशाल की खोली पोल
इसके बाद लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे की पोल खोलनी शुरू कर दी। टास्क के दौरान लव ने खुद को डिफाइन करते हुए कहा कि वो अपनी दोस्ती को पूरी शिद्दत से निभाते हैं। इसके बाद लवकेश ने घरवालों के सामने विशाल के लिए कहा कि उन्होंने अरमान मलिक की दूसरी वाइफ कृतिका के लिए जो कहा था वो गलत था। इसके अलावा उन्होंने अरमान को कहा था कि वो भाग्यशाली भइया हैं। ये सुनते ही अरमान मलिक भड़क जाते हैं। साथ ही विशाल पांडे पर सवाल उठाते हैं।
Promo #BiggBossOTT3 #LuvKataria Exposes #VishalPandey commenting on #KritikaMalik 😱pic.twitter.com/rFwRRBLQHE
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 25, 2024
अरमान मलिक ने विशाल को लताड़ा
अरमान मलिक ने टास्क खत्म होने के बाद कहा कि विशाल पांडे गलत था लेकिन उसके पिता ने आकर अपने गलत बेटे का पक्ष लिया। इसके बाद उन्होंने विशाल से भी सवाल किया जिस पर विशाल ने कहा कि भाग्यशाली से उनका मतलब था कि कृतिका मलिक जिस तरह घर में उन्हें कॉफी बनाकर देती हैं, और उनका ख्याल रखती हैं इसलिए वो उन्हें भाग्यशाली भइया समझते थे। बता दें कि भले ही ये टास्क बिग बॉस ने दिया हाक लेकिन इस टास्क ने विशाल और लवकेश की दोस्ती की धज्जियां जरूर उड़ा दी हैं।