Juhi Chawla: जूही चावला और सनी देओल की रोमांटिक जोड़ी कई फिल्मों में देखने को मिली है. दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं. आज भले ही जूही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन एक समय था जब लोग उनकी अदाकारी के दीवाने हुए करते थे. आज हम आपको साल 1993 में आई उनकी एक जबरदस्त हिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं. इस फिल्म के गाने आज भी काफ्री पसंद किए जाते हैं.
करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में करने वाली जूही चावला ने शाहरुख खान, ऋषि कपूर, सनी देओल जैसी कई सुपरस्टार्स संग काम किया है. बड़े पर्दे पर उनकी और सनी देओल की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा से पसंद किया है. साल 1993 में इसी तरह एक फिल्म में जूही चावला और सनी देओल की जोड़ी ने कमाल कर दिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ब्लॉकबस्टर हुई थी फिल्म
हम बात कर रहे हैं साल 1993 में आई फिल्म ‘लुटेरे’ की, जो एक लवस्टोरी फिल्म थी. इस फिल्म में जूही चावला और सनी देओल लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा इसमें नसीरुद्दीन शाह, चंकी पांडे और पूजा बेदी और अनुपम खेर भी शामिल थे. बॉक्स ऑफिस पर उतारते ही इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था. ब्लॉकबस्टर होने के साथ ही ‘लूटेरे’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनी थी.
दमदार कहानी के साथ ही इस फिल्म के गानों को भी भरपूर प्यार मिला था. जूही चावला और सनी देओल स्टारर इस फिल्म में करीब 10 गाने थे, जिनमें से लगभग सभी गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के गाने आशा भोसले, लता मंगेशकर, सुरेश वाडकर, पंकज उदास अलका याज्ञनिक ने गाए हुए हैं. फिल्म के गाने ‘मैं तेरी रानी तू मेरा राजा’, ‘आ जा आने वाले आ जा’, ‘ऐ सावन बरस जरा’, ‘ओ लुटेरे ओ लुटेरे’, ‘मेरी बर्बाद मोहब्बत पुकारे’, ‘जिस दिल ने तुझको’ आज भी काफी पसंद किए जाते हैं.
जूही चावला का बोल्ड अवतार
‘लुटेरे’ फिल्म में जूही चावला का काफी ग्लैमरस और बोल्ड अवतार भी देखने को मिला था. सनी देओल और उनकी जोड़ी भी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. वही फिल्म के गाने ‘मैं तेरी रानी तू मेरा राजा’ में जूही चावला ने सफेद शर्ट में काफी बोल्ड सीन दिया था.