Lokah: Chapter 1 - Chandra Worldwide Box Office Collection: मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' को रिलीज हुए आज 15 दिन हो गए हैं। इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार जारी है। पहले ये फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में ही रिलीज हुई थी। लेकिन दर्शकों द्वारा अच्छे रिव्यू मिलने और कमाई बढ़ने के बाद फिल्म को तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया गया है। जिसके बाद फिल्म की कमाई में भारी उछाल आया। इसके बाद 'लोका' को हिंदी में भी रिलीज किया, जिसने भी कमाई को एक अलग ही रफ्तार दे दी। आज फिल्म ने भारत में 100 के पार और दुनियाभर में 200 करोड़ के पार की कमाई की है। लेकिन कमाई करने के बाद भी 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' कमाई के मामले में 5 फिल्मों से पीछे रह गई। चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन-सी फिल्में हैं जिनसे 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' पीछे रह गई।
'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणी प्रियादर्शन की फिल्म 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' ने 15वें दिन 3.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 101.70 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। भारत के अलावा फिल्म ने दुनियाभर में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 210.5 करोड़ रुपये का व्यापार किया है।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा के साथ बड़ा हादसा, चलती ट्रेन से गिरी नीचे
इन फिल्मों से पीछे रह गई 'लोका'
दुनियाभर में इतनी कमाई करने के बाद भी 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' बिजनेस करने के मामले में कुछ फिल्मों से पीछे रह गई है। इसमें अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा', अश्वीन कुमार की फिल्म 'महावतार नरसिंह', रजनीकांत की फिल्म 'कुली', ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2', और हॉलीवुड हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' शामिल हैं।
इन फिल्मों से कितनी पीछे रही 'लोका'?
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' ने अभी तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 210.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, फिल्म 'सैयारा' ने 570.15 करोड़ रुपये, फिल्म 'महावतार नरसिंह' ने 324.47 करोड़ रुपये, फिल्म 'कुली' ने 515.01 करोड़, फिल्म 'वॉर 2' ने 364.34 करोड़ और फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' ने 1925 करोड़ की कमाई की है।