Lokah: Chapter 1 - Chandra: मलयालम सुपरहीरो फिल्म 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार धुआंधार कमाई कर रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 11 दिन हो गए हैं। लोगों के अच्छे रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म को काफी फायदा हो रहा है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहा है, 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' की बॉक्स ऑफिस पर कमाई का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। ये फिल्म भारत में 100 करोड़ पार करने से सिर्फ कुछ कदम ही दूर है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के काफी करीब है। अपनी इस शानदार कमाई के साथ 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' ने 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। लेकिन 3 फिल्में ऐसी हैं जिनसे फिल्म अभी पीछे है। चलिए आपको इन फिल्मों के बारे में बताते हैं।
'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणी प्रियादर्शन की फिल्म 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' ने 11वें दिन 10.25 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 82.6 करोड़ का बिजनेस किया है। भारत के अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी काफी परफॉर्म किया है। 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' का वॉल्डवाइड बॉक्स कलेक्शन 168.25 हो गया है।
इन 5 फिल्मों ने तोड़ा रिकॉर्ड
Sacnilk.com के अनुसार, 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में साल 2025 में रिलीज हुई 5 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसमें विजय देवरकोंड़ा की 'किंगडम,' सिद्धार्थ-जान्हवी की 'परम सुंदरी,' पवन कल्याण की 'हरि हारा वीरा मल्लू,' कन्नड़ फिल्म 'सु फ्रॉम सो,' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' शामिल है। 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' ने जहां वॉल्डवाइड 168.25 करोड़ कमाए हैं। वहीं, 'किंगडम' ने 82.05 करोड़, 'परम सुंदरी' ने 68.25 करोड़, 'हरि हारा वीरा मल्लू' ने 116.88 करोड़, 'सु फ्रॉम सो' ने 122.2 और 'सन ऑफ सरदार 2' ने 66.01 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 और The Bengal Files में किसने लूटा बॉक्स ऑफिस? द कॉन्ज्यूरिंग…को लगा झटका
इन फिल्मों के पीछे है 'लोका'
कमाई के मामले में भारत की 5 फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' अभी कुछ फिल्मों से पीछे है। इसमें अश्विनी की 'महावतार नरसिम्हा', रजनीकांत की 'कुली', और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' शामिल है। जहां 'लोका: चेप्टर 1- चंद्रा' ने वर्ल्डवाइड 168.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं 'महावतार नरसिम्हा' ने 321.77 करोड़, 'कुली' ने 513.7 करोड़ और 'वॉर 2' ने 359.51 करोड़ की कमाई की है।