TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Lok Sabha Election में फिर ‘ड्रीम गर्ल’ बनकर उभरीं हेमा मालिनी, तीसरी बार मथुरा से जीत की राह पर…

Hema malini Lok Sabha Election Result 2024: मथुरा सीट से बॉलीवुड एक्ट्रेस ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव में आगे चल रही हैं। इस सीट पर वो पहले दो बार जीत चुकी हैं और तीसरी बार भी उनके जीत तय मानी जा रही है। इस सीट पर कांग्रेस के मुकेश धनगर और बसपा के सुरेश सिंह से खड़े हुए है, जिनको हेमा मालिनी ने पीछे कर दिया है।

Hema Malini
Hema malini Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है और हर किसी की नजरें इस समय नतीजों पर ही टिकी हुई है। लोकसभा चुनाव में कई सेलेब्स भी चुनावी मैदान में हैं और अब लोग जानने के लिए बेकरार हैं कि कौन-सा सेलिब्रेटी चुनाव जीतने वाला है। हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ी है, वो पहले दो बार इस सीट से चुनाव जीत चुकी हैं और वहां की सांसद भी हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश की हॉट सीट में शुमार मथुरा पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।

मथुरा से ड्रीम गर्ल आगे

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों के अनुसार मथुरा लोकसभा सीट पर पोस्टस बैलट की वोटिंग शुरू हो गई है और हमारे खबर लिखने तक यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी सांसद और उम्मीदवार हेमा मालिनी 80 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। हेमा मालिनी का मुकाबला इस सीट पर कांग्रेस के मुकेश धनगर और बसपा के सुरेश सिंह से है।

मथुरा से सांसद हैं हेमा मालिनी 

एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी हेमा मालिनी राज करती हैं। वो इस वर्तमान में मथुरा की सांसद हैं और दो बार इस सीट पर अपनी जीत का डंका बजवा चुकी हैं। हेमा ने इस पर साल 2014 औप 2019 में दांव लगाया था और दोनों बार प्रदेश की जनता ने उन पर भरोसा किया है। बीजेपी के कमल को हेमा मालिनी दो बार मथुरा में खिला चुकी हैं और अब तीसरी बार भी उनकी जीत पक्की मानी जा रही है।

6 बार मथुरा पर बीजेपी का कब्जा

बता दे कि मथुरा साल 1952 में अस्तित्व में आई थी। मथुरा लोकसभा सीट पर 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं और इस सीट पर 4 बार कांग्रेस और 6 बार भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। अगर हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से जीत जाती हैं, तो उनकी चुनाव में हैट्रिक हो जाएगी। https://www.instagram.com/p/C4IsleIIMAs/ यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut से Arun Govil तक Lok Sabha Chunav में कौन आगे कौन पीछे?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.