Ravi Kishan को सपने में दिखी EVM, सांसद बोले- वह कहती, BJP जीतती है तो बदनाम हो जाती है
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Result 2024) के मतदान तो समाप्त हो चुके हैं। अब मतगणना शुरू हो गई है, ऐसे में सभी को इंतजार है तो बस रिजल्ट का। 4 जून 2024 ( Lok Sabha Election 2024) यानी आज ये साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी। वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार (BJP candidate from Gorakhpur Lok Sabha seat) रवि किशन (Ravi Kishan) ने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसे सुन आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे। जी हां उन्होंने एएनआई से बातचीत में अपने सपने का किस्सा सुनाया और कहा कि ईवीएम बहुत दुखी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा किस्सा।
सपने में आई दुखी ईवीएम
रवि किशन की एक्टिंग का तो हर कोई लोहा मानता है। ऐसे में गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत की और कहा कि पूरे एग्जिट पोल में बताया गया है कि पूरा भारत मिलकर मोदी जी को जीता रहा है। 26 दल एक अकेले नेता को रोकने के लिए सामने आ गया है। ऐसे में पूरा बाजार अच्छा उठेगा क्योंकि कल के रिजल्ट में पूरे देश की निगाह हैं दुश्मन देश भी इसपर निगाह रखे हुए हैं। सीधे महादेव जी चाहेंगे तो हम 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को छू जाएंगे।
अब लिखेगा भारत नया अध्याय
रवि किशन ने आगे कहा कि अब भारत एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। ऐसे में उस भारत को समस्त शुभकामनाएं हैं जिसने स्वंय को जिताने के लिए सारी ताकत झोंक दी है। इसका रिजल्ट कल सुबह 8 बजे से आपके टीवी चैनल्स पर आना शुरु हो जाएगा। उन्होंने कहा भारत ने भारत को जिताया है। मोदी पर ऐसा भरोसा मैंने आज तक नहीं देखा है।
अब होंगे विरोधियों पार्टियों के सपने चकनाचुक
रवि ने आगे कहा कि 26 दल हैं जो बीजेपी पार्टी के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि करीब ढाई महीने की प्लानिंग हुई है जिसमें मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनने से रोकने की कोशिश की है। अगर रोक पाए तो हम इस तरह से ढाई-ढाई महीने के एक प्रधानमंत्री बनेगा। ऐसे में उनके सपने चकनाचूर हो जाएंगे। वो तो इस तरह से देश का अचार-चटनी बना देते।
EVM बहुत दुखी है
जब रवि से पूछा गया कि अखिलेश यादव को ईवीएम पर कोई भरोसा नहीं है। इस पर रवि ने बड़ा ही अच्छा जवाब दिया जिसे सुन हंसी आना तो लाजमी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम बहुत दुखी है। वो रो रही है। हमें सपने में आई थी ईवीएम बोली कॉग्रेस जीतती है तो मैं अच्छी हूं। लेकिन बीजेपी जीतती है तो मैं बदनाम हो जाती हूं। ईवीएम की इंडिया गठबंधन को हाय लगेगी, ये लोग ईवीएम की बद्दुआ ले रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.