Lok Sabha Election 2024: मुंबई में लोकसभा इलेक्शन 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है। 20 मई 2024 को महाराष्ट्र की 13 सीटों, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, झारखंड की 3, ओडिशा की 5 और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की 1-1 सीट पर मतदान शुरू हो चुके हैं। मुंबई में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपना वोट डाल दिया है, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है। चलिए आपको भी दिखाते हैं कि कौन-कौन से सेलेब्स हैं जिन्होंने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए वोट डाल दिया है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपना वोट दे दिया है। जैसे ही अभिनेता वोट डाल बाहर आए तो मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया, और सवाल पूछा कि सर आज आपने मत्तदान दिया है तो आप देशवासियों को क्या संदेश देंगे। अक्षय ने जवाब दिया कि बस मैं यही कहना चाहूंगा, मैं चाहता हूं कि मेरा भारत विकसित रहे, मजबूत रहे। मैंने अपना वोट दिया आप वो करें जो आपको सही लगे। एक ने उनसे सवाल किया कि मुंबई में बहुत कम लोग वोट देने के लिए निकलते हैं तो आप उन्हें क्या कहेंगे।
इस पर अक्षय ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि अभी तो लोग वोटिंग बूथ खुले हैं, और तूने ये कह दिया। आज ज्यादा से ज्यादा लोग वोट देने के लिए आएंगे।
राजकुमार राव
हालिया रिलीज फिल्म श्रीकांत से चर्चा में राजकुमार राव ने भी अपना वोट दे दिया है। उन्होंने कहा कि ये हम सभी के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं बाहर था, लेकिन वोट देने के लिए यहां आया, सभी के लिए जरूरी है कि वो वोट दे और इसकी इंपोर्टेंस को समझे।
सभी इसकी जिम्मेदारी को समझे और अपना वोट दे सही सरकार का चुनाव करे।
जान्हवी कपूर
गुलाबी परी बन जान्हवी कपूर भी वोट देने के लिए पहुंची। जैसे ही वो वोट दे पोलिंग बूथ से बाहर आईं, तो बाहर खड़ी मीडिया ने उन्हें घेर लिया।
हालांकि उन्होंने एक्ट्रेस से कई सारे प्रश्न पूछे लेकिन जान्हवी सभी से बचते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गईं, इस दौरान वो बहुत जल्दी में लग रही थीं।
सान्या मल्होत्रा
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने भी अपना फर्ज निभाते हुए वोट दिया और मीडिया के लोगों को पोज देते हुए आगे निकल गईं,
उनके अलावा फरहान अख्तर ने भी अपनी फैमिली के साथ आकर सुबह-सुबह ही वोट डाला।
इन सेलेब्स ने भी डाले वोट
परेश रावल ने भी अपने मत के अधिकार का लाभ उठाया और वोट डाला। अभिनेता के अलावा अनीता राज, शोभा खोटे, सलीम खान आदि भी वोट देने के लिए पहुंचे। वहीं धर्मेंद्र भी वोट डालने के लिए पहुंचे तो मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया।
गुलजार साहब शाहिद कपूर ने भी डाला वोट
लोकसभा इलेक्शन 2024 में अभिनेता शाहिद कपूर, गुलजार साहब ने भी अपना वोट डाला। उनके अलावा
कैलाश खेर गोविंदा ने भी दिया वोट
सिंगर कैलाश खेर ने वोट डाला। अभिनेता से राजनेता बने गोविंदा ने भी वोट डाल अपने मत का सही इस्तेमाल किया।