Lee Joo Shil death: कैंसर से मशहूर एक्ट्रेस का निधन, आखिरी बार Squid Game 2 में आई थीं नजर
lee joo sil
Lee Joo Shil death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, जानी-मानी एक्ट्रेस की कैंसर से मौत हो गई है। नेटफ्लिक्स की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज स्क्विड गेम 2 फेम एक्ट्रेस ली जू शिल (Lee Joo Shil) का निधन हो गया है। वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने खास रोल निभाया था और अचानक उनके निधन की खबर से फैंस को झटका लगा है। एक्ट्रेस के निधन से उनके फैंस और परिवारवाले सदमे में हैं।
स्क्विड गेम 2 एक्ट्रेस का निधन (Lee Joo Shil death)
ली जू शिल ने वेब सीरीज में वाई हा जून के किरदार जून हो की मां का किरदार निभाया था। एक्ट्रेस ली जू शिल पिछले कुछ समय से कैंसर से जंग लड़ रही थीं, लेकिन आखिर 2 फरवरी को एक्ट्रेस ये जंग हार गईं। ली जू शिल ने 80 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है, उनकी मौत से फैंस काफी दुखी हो गए हैं। एक्ट्रेस की मौत की खबर की एजेंसी 1230कल्चर के प्रतिनिधि ने पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि 2 फरवरी की सुबह उनका निधन हो गया।
कैंसर ने ली एक्ट्रेस की जान
न केवल फिल्मों और के-ड्रामा में भी ली जू शिल (Lee Joo Shil) ने काम किया था, एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने लंबे समय तक काम किया था। के-मीडिया आउटलेट जोंगआंग इल्बो ने बताया कि स्क्विड गेम सीज़न 2 की एक्ट्रेस पेट के कैंसर से जूझ रही थी। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस की एंजेसी की तरफ से बताया गया है कि लगभग तीन महीने पहले एक्ट्रेस ली जू शिल की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उनके हॉस्पिटल में टेस्ट किए गए थे। उसके बाद एक्ट्रेस को अपने पेट के कैंसर के बारे में पता चला था।
ब्रेस्ट कैंसर का भी रह चुकी हैं शिकार
रिपोर्ट के अनुसार, ली जू शिल (Lee Joo Shil) को लेकर एजेंसी का कहना है कि एक्ट्रेस को पहले भी 1993 में स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। मगर तब उन्होंने एक दशक से ज्यादा समय में उस लड़ाई को जीत लिया था। मगर अब पेट के कैंसर से जूझ रहीं ली जू शिल ये जंग हार गईं।
यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर की जंग हारी मशहूर प्रोड्यूसर कौन? 4 साल की बेटी को अकेला छोड़ गईं Allyce Ozarski
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.