TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

एल्विश यादव या करण कुंद्रा, Laughter Chefs 2 का कौन सा विनर है ज्यादा अमीर?

Laughter Chefs 2 Winner Elvish Yadav Karan Kundra Net Worth: 'लाफ्टर शेफ्स 2' के विनर एल्विश यादव और करण कुंद्रा काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है। तो चलिए जानते हैं एल्विश और करण की नेटवर्थ कितनी है और कौन अमीर है?

Photo Credit- Instagram
Laughter Chefs 2 Winner Elvish Yadav Karan Kundra Net Worth: एल्विश यादव और करण कुंद्रा 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' का खिताब जीत चुके हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं एल्विश यादव ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि शुरुआत में एल्विश के साथ अब्दू रोजिक नजर आए थे लेकिन शो से जाने के बाद एल्विश की जोड़ी करण कुंद्रा के साथ बनाई गई। दोनों की जोड़ी ने कमाल की कुकिंग कर इस मुकाम को हासिल किया। तो चलिए हम आपको बताते हैं इन दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के मास्टरशेफ बने एल्विश यादव-करण कुंद्रा, स्कोरबोर्ड पर किस नंबर पर रही कौन सी जोड़ी?

एल्विश यादव की नेटवर्थ कितनी?

एल्विश यादव ने अपने करियर की शुरुआत बतौर यूट्यूबर की। इसके बाद वो रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर के नाम से फेमस हो गए। एल्विश 'लाफ्टर शेफ्स 2' से पहले 'रोडीज 20' में टीम लीडर के रूप में नजर आए थे और वहां भी वो जीत गए थे। वहीं टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार एल्विश की नेटवर्थ 50 करोड़ है। हालांकि एक इंटरव्यू में एल्विश ने कहा था कि मुझे तो पता भी नहीं कि ये कितनी रकम होती है, पता नहीं लोग कहां से ये सब लेकर आ जाते हैं।

महंगी गाड़ियों के मालिक एल्विश

रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश रियल लाइफ में काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। उनके पास ओर्शे 718 बॉक्स्टर और मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं। मर्सिडीज-बेंज जी-वैगन की रकम देखी जाए तो ये 4 करोड़ की गाड़ी है। एल्विश अपनी कमाई रियलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से करते हैं।

करण कुंद्रा की नेटवर्थ

वहीं दूसरी ओर टीवी के जाने-माने एक्टर करण कुंद्रा की नेटवर्थ टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 91 करोड़ है। मुंबई में उनका आलीशान घर भी है और दुबई में भी उनका एक घर है। वहीं एक्टर 'बिग बॉस 15' में भी नजर आए थे। एक्टर भी महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके पास मिनी कूपर S कन्वर्टिबल, रेंज रोवर स्पोर्ट SVR, फोर्ड एंडेवर और स्कोडा ऑक्टेविया जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। जिसकी कीमत करोड़ों है। बता दें टीवी शोज और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से एक्टर की ये कमाई होती है। तो आंकड़ों के हिसाब से करण कुंद्रा एल्विश से ज्यादा अमीर हैं।

एक्टर इन शोज में आ चुके नजर

एक्टर टीवी के काफी पॉपुलर चेहरे हैं। वो 'कितनी मोहब्बत है', 'दिल ही तो है', 'रोडीज', 'ये कहां आ गए हम', 'तेरे इश्क में घायल', 'लव स्कूल' और 'डांस दीवाने' जैसे पॉपुलर शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Pati, Patni Aur Panga कब देगा TV पर दस्तक? शो की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कौन-कौन आएगा नजर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.