Reem Shaikh Home Schooling: लाफ्टर शेफ इन दिनों काफी चर्चाओं में बना हुआ है। शो के फनी कॉन्टेंट और अलग कॉन्सेप्ट ने ट्रेंडिंग बना दिया। वहीं शो में कई हादसे भी देखने को मिले। इसी हादसे का शिकार हुई एक टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ बातें शेयर की हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख की। शो में तेल के छींटे गिरने से रीम का चेहरा जल गया था। हालांकि एक्ट्रेस ने इसके बाद भी शूटिंग जारी रखी थी। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपने बारे में क्या बातें साझा की।
काफी इंट्रोवर्ट थीं रीम
रीम शेख ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह कभी स्कूल ही नहीं गई हैं। एक्ट्रेस ने इसके पीछे जुड़ी वजह भी शेयर की। उन्होंने बताया, ‘बचपन में मैं काफी इंट्रोवर्ट थीं। बिना मम्मी के मैं स्कूल ही नहीं जा पाती थी। वहीं मैं स्कूल में दिन भर किसी से बात तक नहीं करती थी। जब नर्सरी में थी तब भी मैं मम्मी को स्कूल में अपने साथ लाती थी और मेरी मम्मी क्लासरूम के बाहर खड़ी रहती थीं।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में इन कंटेस्टेंट्स के बीच पनपी मोहब्बतें, बाहर आते ही हुआ ब्रेकअप
घर पर आकर पढ़ाते थे टीचर्स
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस हादसे के बाद उनकी फैमिली भी काफी टेंशन में आ गई थी। उनका मानना था कि जब वह नर्सरी क्लास में भी स्कूल नहीं जा पा रही है तो आगे कैसे स्कूल में पढ़ाई कर पाएगी। इसके बाद फैमिली ने होम स्कूलिंग का फैसला लिया। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मेरे टीचर्स घर पर ही आकर मुझे पढ़ाते थे। मैं आज तक स्कूल नहीं गई हूं।’
30 की उम्र से पहले शादी करना चाहती हैं एक्ट्रेस
वहीं रीम ने बताया, ‘कुछ लोगों को ये भी लगता था कि मैं बचपन से ही एक्टिंग कर रही हूं इसलिए स्कूल नहीं जा पाती थी। लेकिन इसके पीछे की वजह सिर्फ मेरा इंट्रोवर्ट होना ही थी। मैं अभी भी ज्यादा किसी से घुल-मिल नहीं पाती। आज ज्यादातर शूटिंग पर मेरी मम्मी मेरे साथ सेट पर मौजूद रहती हैं।’ वहीं एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर भी बात की। उन्होंने बताया, ‘मैं 30 की उम्र होने से पहले ही शादी करना चाहती हूं और शादी के बाद मुझे प्रॉपर फैमिली चाहिए।’
यह भी पढ़ें: 41 की उम्र में एक्टर ने रचाई चौथी शादी, हाल ही में कराया था लिवर ट्रांसप्लांट