बॉलीवुड का फेमस लव ट्रायंगल: जब लारा, केली और डीनो की अधूरी मोहब्बत ने बदली दोस्ती की तस्वीर
lara dutta birthday love triangle
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने से पहले लारा दत्ता और मॉडल केली दोर्जी की मुलाकात उनके मॉडलिंग के दिनों में हुई थी। उस वक्त केली ग्लैडरैग्स विनर बन चुके थे और लारा ग्लैमर की दुनिया में पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और यह रिश्ता लगभग 9 साल तक चला। आज यानि 16 अप्रैल को वह अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर आइए जानते हैं उनके लव ट्रायंगल के बारे में...
फेमस होने के बाद लारा की पर्सनल लाइफ में आईं दूरियां?
मिस यूनिवर्स बनने के बाद लारा का शेड्यूल काफी बिजी रहने लगा था। वह दुनिया भर में ट्रैवल करने लगी थीं। इस बीच उनके और केली के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। इसी दौरान लारा का नाम कई सेलेब्रिटीज और फेमस गोल्फर टाइगर वुड्स से जोड़ा जाने लगा था। हालांकि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इन सभी अफवाहों पर साफ इनकार कर दिया था। इन अफवाहों को मना करते हुए उन्होंने कहा था, "मैं टाइगर वुड्स को जानती हूं लेकिन हमारे बीच कोई अफेयर नहीं था।"
डीनो मोरिया की एंट्री ने बिगाड़ी दोस्ती
बता दें कि लारा, केली और डीनो मोरिया तीनों काफी अच्छे दोस्त थे। लेकिन समय के साथ लारा और डीनो के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबरें सामने आने लगीं। कहा जाता है कि यही वजह थी कि 2007 में लारा और केली का ब्रेकअप हो गया था। इस तरह से तीन अच्छे दोस्तों के बीच लव ट्राइगल ने सब खराब कर दिया था।
केली ने डीनो पर लगाया अपने ब्रेकअप के आरोप
लारा से ब्रेकअप के बाद केली ने एक इंटरव्यू में डीनो पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, "डीनो मेरा सबसे अच्छा दोस्त था, लेकिन अब नहीं है। उसने कभी हिम्मत नहीं दिखाई मुझे सच बताने की। लारा ने मुझे सब कुछ बताया, लेकिन डीनो ने नहीं। अगर कोई कुछ करता है, तो उसमें मर्द बनने की हिम्मत होनी चाहिए।
लारा और डीनो का रिश्ता भी नहीं टिक सका
उधर केली से ब्रेकअप के बाद लारा को अक्सर डीनो मोरिया के साथ अक्सर देखा गया। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कबूल नहीं किया और खुद को 'अच्छा दोस्त' बताते रहे। लेकिन जब डीनो की एक्स-गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी दोबारा उनकी जिंदगी में आईं और डीनो उनके साथ फ्लर्ट करने लगे इसपर लारा नाराज हो गईं। इसी वजह से लारा और डीनो के रिश्ते में दरार आ गई। इसके बाद लारा और डीनो के बीच भी दूरियां आनी शुरू हो गईं।
यह भी पढे़ं: अमिताभ बच्चन को मिल गया निराशा से उबरने का तरीका, पोस्ट में लिखा- कम बोलो
महेश भूपति से मिली सच्चे प्यार की मंजिल
केली के बाद डीनो और उसके बाद लारा दत्ता की जिंदगी में प्यार की अगली दस्तक टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने दी। दोनों की एक बिजनेस मीटिंग में मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। हालांकि उस समय महेश शादीशुदा थे, लेकिन साल 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद साल 2011 में लारा और महेश ने शादी कर ली और साल 2012 में दोनों एक बेटी सायरा के माता-पिता बने। अब लारा अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
यह भी पढे़ं: 25 साल बाद फिर से ‘खिचड़ी’ पकने को तैयार, पुराने चहेरे, नई कहानी के साथ लगेगें हंसी के ठहाकें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.