40 ऑडिशन के बाद आमिर खान को मिली ‘गौरी’! ‘लगान’ के लिए पहली पसंद थी ये हसीना
lagaan
(Report By: Subhash K Jha) बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। 14 मार्च को अपने बर्थडे के मौके पर एक्टर ने रिवील किया है कि वो गौरी नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं। आमिर के बर्थडे के मौके पर उनकी सुपरहिट फिल्म 'लगान' री-रिलीज हुई। इस फिल्म में 'भुवन' के किरदार में आमिर खान ने पर्दे पर कमाल कर दिखाया था, इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह लीड रोल में नजर आई थीं। मगर क्या आप जानते हैं कि आमिर और ग्रेसी दोनों ही मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। ग्रेसी की कास्टिंग के लिए तो मेकर्स ने 40 करीबन न्यूकमर्स के ऑडिशन लिए थे।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की एलिमनी फाइनल, 60 नहीं इतने करोड़ में बनी बात!
ये एक्ट्रेस थी पहली पसंद!
आमिर खान स्टारर 'लगान' की कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी और इस फिल्म के गानें भी काफी मशहूर हैं। आमिर के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह पहली बार नजर आई थीं और दोनों की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई। मगर ग्रेसी सिंह इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी, बल्कि बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस को सबसे पहले 'लगान' के लिए अप्रोच किया गया था। इस फिल्म के लिए सबसे पहले एक्टर की मोस्ट फेवरेट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को गौरी के रोल के लिए चुना गया था। मगर रानी उस समय बिजी थीं और 'लगान' को भुज में शूटिंग के लिए लगातार दो महीने की डेट्स की जरूरत थी रानी मुखर्जी के पास डेट्स नहीं थी, जिस वजह से वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं।
कैसे ग्रेसी बनी आमिर की गौरी?
आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म 'लगान' बनाई है और जब आमिर खान की फेवरेट रानी मुखर्जी ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया। तब आमिर और आशुतोष दोनों ने ही यह फैसला किया कि वो अब 'लगान' के लिए वो किसी न्यू फेस को कास्ट करेंगे। नए चेहरे की तलाश में आमिर और गोवारिकर ने ग्रेसी सिंह को चुनने से पहले 40 न्यू फेस शॉर्टलिस्ट लिस्ट किए थे। ग्रेसी ने 'लगान' के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया और सैकड़ों लड़कियों के ऑडिशन के बाद आमिर और गोवारिकर ने उन्हें फाइनल किया था। इस फिल्म ने रातोंरात ग्रेसी को स्टार बना दिया था, आज भी लोग उनको भुवन की गौरी ही कहकर पुकारते हैं।
https://www.instagram.com/bollywoodmemories0/p/C8NXAmzS1B8/?locale=zh-hans
आमिर नहीं ये एक्टर थे पहली पसंद
एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ही नहीं बल्कि आशुतोष गोवारिकर की पहली पसंद तो आमिर खान भी नहीं थे। जी हां, आमिर खान नहीं बल्कि वो इस फिल्म में अभिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक बच्चन को कास्ट करना चाहते थे। अभिषेक बच्चन को फिल्म में लेने के लिए उन्होंने करीबन 2 साल तक इंतजार किया था। मगर फिर उन्होंने आखिरकार हार मान ली। इस बारे में उन्होंने बताया कि यह इत्तेफाक ही था कि आमिर ने 'लगान' की स्क्रिप्ट देखी। उन्होंने तुरंत ही इसके हामी भर दी।
यह भी पढ़ें: Love Sex Aur Dhokha के 15 साल बाद डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, सेंसर के एक कट से बदली कहानी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.