Tuesday, 15 October, 2024

---विज्ञापन---

Laapataa Ladies को ही ऑस्कर में क्यों चुना? 28 फिल्मों को पछाड़ नॉमिनेशन में बनाई जगह

Why Laapataa Ladies Movie In Oscar: किरण राव और आमिर खान की लापता लेडीज जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। आइए इसके पीछे की वजह जान लेते हैं कि आखिर क्यों एनिमल जैसी हाई बजट फिल्म दौड़ से आउट हुई और इस फिल्म को जगह मिली...

Laapataa Ladies

Why Laapataa Ladies Movie In Oscar: आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म ‘लापता लेडिज‘ (Laapataa Ladies) ऑस्कर (Oscar) की लिस्ट में शामिल हो गई है जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बड़े चेहरे नहीं हैं, बल्कि ऐसे नए चेहरे हैं जिन्हें लोग जानते भी नहीं हैं। नए लोगों के साथ किरण राव ने ऐसा एक्सपेरिमेंट किया जो न सिर्फ सफल रहा बल्कि ऑस्कर तक पहुंच गया। इस मास्टरपीस मूवी को अब ऑस्कर में ऑफिशियली एंट्री मिल गई है। अब लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि एनिमल जैसी हिट फिल्म और उसके अलावा और भी बहुत सारी फिल्में रिलीज हुई तो फिर सिर्फ इसी फिल्म को ही रेस में क्यों शामिल किया गया।

‘लापता लेडीज’ ने ‘एनिमल’ को पछाड़ा

आमिर खान और किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की ‘एनिमल’ को पछाड़ दिया है। वो फिल्म अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो गई है। फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है जिसे देख ऐसा लगता है कि एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा जा सकता है। ऑस्कर की रेस में 29 फिल्में शामिल हुई जिसमें लापता लेडीज आगे बढ़ी।

यह भी पढ़ें: 22 करोड़ खर्च, 136.80 करोड़ कमाई; Stree को रिजेक्ट कर एक्टर ने साइन की थी ये लो बजट फिल्म

ऑस्कर में क्यों शामिल हुई ‘लापता लेडीज’

अब ये भी जान लेते हैं कि ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर में क्यों शामिल किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्कर की अपनी एक टीम होती है जिसमें करीब 6 हजार लोग शामिल होते हैं। साल 2024 के ऑस्कर में किरण राव की लापता लेडीज को शामिल किया गया है। वहीं जूरी मेंबर ने बताया कि उन्हें एक ऐसी फिल्म का चयन करना था जो सभी मोर्चों पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हो। मुख्य रूप से फिल्म में भारत की सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था को दिखाया गया हो और वो लोकाचार का प्रतिनिधित्व करे। ऐसे में इन सभी पायदानों पर लापता लेडीज खरी उतरी है और यही वजह है कि वो ऑस्कर की लिस्ट में शामिल हुई है।

क्या थी फिल्म की कहानी

अब ये जान लेते हैं कि फिल्म की कहानी क्या थी? दरअसल इस फिल्म में दिखाया गया है कि गांव में दो लड़कों की शादी होती है। दोनों अपनी दुल्हन को ट्रेन में लेकर जाते हैं, लेकिन गलती से दुल्हन बदल जाती है। ऐसे में जब वो अपने घर पहुंचते हैं और सच का पता चलता है तो सभी हैरान हो जाते हैं। कैसे दूल्हा अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। वहीं पुलिस वाले रोल में रवि किशन ने भी अपनी एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया है।

किरण और आमिर का सपना हुआ पूरा

आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज एक कम बजट में बनी फिल्म है। इसमें स्टार भी वो हैं जो एकदम नए हैं। किरण राव और आमिर खान ने कहा था कि उनका सपना है कि उनकी फिल्म ऑस्कर में शामिल हो। अब कहीं न कहीं उनका सपना पूरा हो गया है। किरण ने कहा था कि अगर फिल्म ऑस्कर जीत जाती है तो उनका सपना पूरा हो जाएगा। अब फिल्म ऑस्कर जीतेगी ये नहीं ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन प्रोसेस तो शुरू हो ही गया है।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस वीक सबसे ज्यादा देखीं गई ये 10 फिल्में-सीरीज, किस नंबर पर Sector 36?

First published on: Sep 24, 2024 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.