‘Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi’ का नया प्रोमो रिलीज, संस्कार की अहमियत समझाते दिखीं तुलसी
Photo Credit- Utube
हाल ही में टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें स्मृति ईरानी फिर से तुलसी विरानी के किरदार में दिख रही हैं। यह वीडियो करीब एक मिनट का है, जिसमें तुलसी पुराने दिनों को याद करती है और परिवार, परंपरा और संस्कारों की बात करती नजर आती है। इस प्रोमो ने दर्शकों में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। लंबे समय बाद स्मृति ईरानी को इस आइकॉनिक रोल में देखकर लोग काफी भावुक और उत्साहित हो गए हैं।
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया प्रोमो रिलीज
वीडियो की शुरुआत में वह लैपटॉप पर काम कर रही होती हैं, फिर अपने परिवार और मुश्किल वक्त के बारे में बात करती हैं। दीप जलाते और रंगोली बनाते हुए तुलसी जीवन के सिद्धांतों पर बात करती हैं। वह शो की सबसे बुज़ुर्ग सदस्य 'बा' को श्रद्धांजलि भी देती हैं। वीडियो के अंत में तुलसी कहती हैं, 'फिर आ रही है तुलसी आपके आंगन में खिलने।'
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक पॉपुलर टीवी सीरियल है जो 2000 से 2008 तक चला था। अब यह शो फिर से 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियोसिनेमा पर दिखाया जाएगा। इस शो में पहले अमर उपाध्याय, अपरा मेहता और हितेन तेजवानी जैसे कलाकार भी थे और इसे एकता कपूर ने बनाया था।
स्मृति ईरानी ने शो को लेकर क्या कहा था?
पीटीआई के मुताबिक, शो में वापसी को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि ये सिर्फ एक रोल में वापसी नहीं है, बल्कि उस कहानी की ओर लौटना है जिसने भारतीय टीवी को नई पहचान दी और उनके अपने जीवन को भी बदला। उन्होंने यह भी कहा कि यह शो उन्हें लोगों से जुड़ने और संस्कृति को संरक्षित करने का मौका देता है।
ये भी पढ़ें- Box Office Collection: ‘Saiyaara’ ने पहले ही दिन मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल से शुरू हुई ‘Tanvi The Great’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.