Smriti Irani बनीं ‘तुलसी’, रूपाली गांगुली Anupama, वो 5 टीवी स्टार जिनके हिट हैं किरदार
Photo Credit- Instagram
Smriti Irani in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन टीवी पर दस्तक दे चुका है। शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के फैंस उन्हें वापस से 'तुलसी' के किरदार में देख रहे हैं। टीवी के ऐसे बहुत किरदार हैं जो काफी फेमस हैं। इस लिस्ट में 'तुलसी' से लेकर 'अनुपमा' तक शामिल हैं। कुछ किरदार तो ऐसे हैं जो सालों से ऑडियंस के दिल पर राज कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का पहला एपिसोड रिलीज, नई कास्ट से लेकर OTT तक जानें हर अपडेट
Smriti Irani
टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का 'तुलसी' का किरदार 25 साल से लोगों के दिलों में जिंदा है। अब मेकर्स इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए इसका नया सीजन लेकर आए हैं। बीते मंगलवार को इसका पहला एपिसोड स्टार प्लस चैनल पर रात के 10:30 बजे टेलीकास्ट किया गया। 'तुलसी' को एक बार फिर स्क्रीन पर देख फैंस काफी ज्यादा खुश हैं।
Hina Khan
हिना खान भी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर अपनी पहचान बनाने वाली हिना का 'अक्षरा' का किरदार भी टीवी के फेमस किरदारों में से एक है। आज भी हिना को 'अक्षरा' के नाम से ही ऑडियंस जानती हैं। वहीं इस सीरियल के बाद हिना 'बिग बॉस' में भी नजर आई थीं, जहां ऑडियंस ने उन्हें खूब पसंद भी किया था।
Sakshi Tanwar
साक्षी तंवर का 'पार्वती' का किरदार भी टीवी पर काफी फेमस है। उन्हें 'कहानी घर-घर की' में ये किरदार निभाया था जो बाद में उनकी पहचान बन गया था। एक्ट्रेस के इस किरदार को ऑडियंस ने काफी प्यार दिया था।
Urvashi Dholakia
उर्वशी ढोलकिया का 'कोमोलिका' का किरदार भी टीवी के टॉप किरदारों में शामिल है। उर्वशी ने इस किरदार को 'कसौटी जिंदगी की' में निभाया था। उनका ये किरदार नेगेटिव था, लेकिन इसके बावजूद फैंस को ये काफी पसंद आया था। आज भी उर्वशी को उनके फैंस 'कोमोलिका' के नाम से जानते हैं।
Rupali Ganguly
रूपाली गांगुली का 'अनुपमा' किरदार तो सोशल मीडिया पर काफी फेमस है। एक्ट्रेस की पहचान भी अब 'अनुपमा' ही बन गई है। सालों से चला आ रहा ये शो ऑडियंस का फेवरेट शो बन गया है। वहीं टीवी की टीआरपी लिस्ट में भी ये टॉप पर रहता है।
यह भी पढ़ें: ‘पति-पत्नी और पंगा’ के नाम से MX Player पर वेबसीरीज, JioHotstar पर आएगा रियालिटी शो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.