Kundali Bhagya actress Twinkle Vasisht Wedding plan: छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में कृतिका का रोल प्ले करने वाली ट्विंकल वशिष्ठ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में आ गई है। कृतिका यानि ट्विंकल वशिष्ठ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग प्लानिंग पर बात की है और साथ ही ये भी बताया कि वो अपने मंगेतर से कहा मिली थीं।
यह भी पढ़ें: Karan Kundrra की एक्स गर्लफ्रेंड की लाइफ में दोबारा हुई प्यार की एंट्री, इस फेमस एक्टर संग लड़ा रही हैं इश्क!
ट्विंकल वशिष्ठ ने किया रोका
ट्विंकल वशिष्ठ की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि उन्हें अपना लाइफ पार्टनर जो मिल गया है। जी हां करण लूथरा की बहन कृतिका का किरदार से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने 23 अगस्त 2023 को अपने बॉयफ्रेंड हर्ष तुली के साथ रोका कर लिया है। एक्ट्रेस के रोके में सिर्फ उनकी फैमली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। ट्विंकल का परिवार अहमदाबाद में रहता है और उनका ससुराल दिल्ली में है।
अगले साल होगी शादी
हाल ही में एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने वेडिंग प्लानिंग पर बात करते हुए कहा, शादी अगले साल मार्च में किसी समय होगी। हम डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बना रहे हैं। हर्ष के साथ अपनी पहली मीटिंग के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ”मैं हर्ष से पांच साल पहले एक डेटिंग ऐप पर मिली थी। एक पार्टनर के तौर वो काफी मैच्योर और सपोर्टिव हैं। मैं उन्हें अपने जीवन में पाकर धन्य हूं। बता दें कि ट्विंकल के मंगेतर हर्ष एक एमएनसी के लिए काम करते हैं।
दिल्ली में रहता है मंगेतर का परिवार
एक्ट्रेस ने बताया कि “मैं हर्ष और उनके परिवार से मिलने के लिए अक्सर दिल्ली जाती हूं। मगर अब वो जल्द ही मेरे साथ रहने के लिए मुंबई आ जाएंगे। वो मेरे करियर को लेकर भी सपोर्टिव हैं। वो मुझे वैसा ही रहने देते हैं, जैसी मैं हूं। हमारे रिश्ते की सबसे अच्छी बात ही ये है कि जब मैं उनके साथ होती हूं, तो मुझे मेरे परिवार की याद नहीं आती है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा से ही एक ऐसा ही प्यार करने वाला हमसफर चाहती थीं। ”