Shraddha Arya ने जुड़वा बच्चों के नाम किए रिवील, 4 महीने बाद दिखाया चेहरा!
Shraddha Arya
Shraddha Arya: 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है, एक्ट्रेस ने फाइनली 4 महीने बाद अपने जुड़वा बच्चों के नाम रिवील कर दिए हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा शादी के 3 साल बाद मां बनी थी और उन्होंने दिसंबर, 2024 को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। श्रद्धा आर्या ने प्रेग्नेंसी के समय से ही एक्टिंग से दूरी बनाई हुई है और वो फिलहाल सिर्फ अपने बच्चों का ख्याल रख रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बच्चों की झलकियां फैंस को दिखाती रहती हैं, लेकिन अब उन्होंने बच्चों का चेहरा भी दिखा दिया है। श्रद्धा आर्या की पोस्ट चंद मिनटों में ही इंटरनेट पर वायरल होने लगी है और फैंस उनकी पोस्ट पर खूब रिएक्ट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Abir Gulaal से पहले देखें फवाद खान की ये 5 फिल्में, 1 ने तो रचा इतिहास!
बच्चों के यूनिक नाम किए रिवील
टीवी की खूबसूरत और चुलबुली एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस लंबे समय से उनके बच्चों के नाम जानने के लिए बेताब हो रखे थे। मगर अब एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बच्चों के नाम रिवील कर दिए हैं। श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बच्चों की Ghibli इमेज के साथ उनके नाम की भी घोषणा कर दी है। श्रद्धा ने बेटी का नाम सिया और बेटे का नाम शौर्य रखा है।
श्रद्धा के ट्विन्स की Ghibli इमेज
जी हां, श्रद्धा आर्या ने बच्चों के फेस तो फैंस को दिखाए हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने बड़ी चलाकी के साथ ट्विन्स की Ghibli इमेज शेयर की है। श्रद्धा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें उनके बेटा और बेटी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनकी यह Ghibli इमेज है। ऐसे में एक्ट्रेस ने फेस दिखाकर भी चेहरा छुपा लिया है। श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे दो छोटे बवंडर से मिलिए, शौर्य और सिया...जुड़वां, क्योंकि जीवन बहुत शांतिपूर्ण था, एक बस पर्याप्त अराजक नहीं होगा।'
यूजर्स कर रहें कमेंट
श्रद्धा आर्या और राहुल नागल ने अपने बच्चों के बेहद प्यारे नाम रखे हैं और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक्टर धीरज धूपर की वाइफ विनी ने भी कमेंट कर लिखा, 'प्यारे नाम', एक फैन ने कमेंट कर लिखा, 'ओह, बहुत प्यारे, दूसरे यूजर ने बोला, 'शौर्य हकीकत में और सीरीज में आपका बेटा है', एक और यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'श्रद्धा दी, मुझे आपके बच्चों के सुंदर नाम बहुत पसंद हैं।'
यह भी पढ़ें: ‘अंदाज अपना-अपना’ की रिलीज डेट आउट, जानें सलमान-आमिर दोबारा थियेटर में कब देंगे दस्तक?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.