कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई में तीन केस दर्ज होने पर बढ़ीं मुश्किलें
kunal kamra
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के चलते उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक शिकायत जलगांव के मेयर ने दर्ज कराई, जबकि अन्य दो शिकायतें एक होटल व्यवसायी और नासिक के एक व्यापारी की ओर से आई हैं। आइए इसे विस्तार से बताते हैं...
पुलिस के सामने पेश नहीं हुए कामरा
खार पुलिस ने कुणाल कामरा को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले, मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी। कोर्ट ने 7 अप्रैल तक के लिए यह राहत दी है जिससे उन्हें कुछ समय के लिए गिरफ्तारी से बचाव मिल गया।
मीडिया पर साधा निशाना
कामरा ने मीडिया की आलोचना करते हुए इसे "सत्ताधारी पार्टी का मुखपत्र" बताया। उन्होंने कहा कि मीडिया गिद्धों की तरह काम कर रहा है और देश के असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: ‘काफी कंट्रोवर्सी देख चुके हम’, सलमान खान ने सिकंदर के इवेंट पर ऐसा क्यों कहा?
कुणाल ने माफी मागने से किया इनकार
कुणाल कामरा द्वारा की गई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पड़ी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि पार्टी शिवसेना के युवा संगठन, युवा सेना ने मुंबई के हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर उस स्थान को खत्म कर दिया जहां पर कामरा के शो को रिकॉर्ड किया गया था। इस विवाद के बाद जब कॉमेडियन से मांफी मागने के लिए कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह पुलिस जांच में मदद करेंगे लेकिन अपने विचारों पर कायम रहेंगे। कामरा ने यह भी कहा कि कॉमेडी शो के लिए जिम्मेदार केवल कलाकार होता है, न कि आयोजन स्थल या कोई राजनीतिक दल। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल सिर्फ अमीर और शक्तिशाली लोगों की चापलूसी के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था का व्यंग्यात्मक तरीके से मजाक उड़ाना उनका अधिकार है।
यह भी पढ़ें: 27 की उम्र में पति को खोया, दूसरी शादी के बाद भी कोख सूनी; स्मिता पाटिल से खास कनेक्शन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.