Krystle D'Souza and Gulaam Gouse Deewani: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार एक्ट्रेस अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट की वजह से नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं. दरअसल, अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखने वाली क्रिस्टल के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. खबर है कि क्रिस्टल डिसूजा और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड गुलाम गौस दीवानी ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, उन्होंने कभी अपने रिश्ते को ना कभी खुलकर कंफर्म किया ना ही कभी खारिज किया. लेकिन अब दोनों के ब्रेकअप की खबर से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
क्रिस्टल और गुलाम ने एक दूसरे को किया अनफॉलो
खबरों के मुताबिक, क्रिस्टल डिसूजा और गुलाम गौस दीवानी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद से लोग ये अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. दोनों करीब तीन सालों से डेट कर रहे थे. अब सोशल मीडिया पर दोनों के ब्रेकअप की खबर से बवाल मचा है.
यह भी पढ़ें: ‘लीगल एक्शन लूंगी…’ माही विज ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस
नो कमैंट्स…
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, एक सोर्स ने 'बॉम्बे टाइम्स' को बताया कि उनका ब्रेकअप एक महीने पहले हो गया था. क्रिस्टल हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करती हैं, इसलिए वो अपने ब्रेकअप के बारे में भी कुछ नहीं कहेंगी. इतना ही नहीं, जब एक्ट्रेस से उनके ब्रेकअप की अफवाहों पर बात करने कहा गया तो उन्होंने कहा, 'नो कमैंट्स.
'रिलेशनशिप पर क्या बोलीं क्रिस्टल?
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में क्रिस्टल ने अपने और गुलाम गौस दीवानी के रिलेशनशिप पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि जिनके भी पास दिमाग होगा, वो समझ जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि वो किसी रिश्ते को तब तक कोई लेबल नहीं देना चाहेंगी, जब तक उन्हें वह रिंग नहीं मिल जाती जो उन्होंने खुद के लिए नहीं खरीदी हो. इसके साथ ही उन्होंने गुलाम की तारीफ करते हुए कहा था कि वो उनके सबसे बुरे वक्त में साथ रहे हैं, आज वो स्क्रीन पर परफॉर्म कर रही हैं या किसी इवेंट में जा रही हैं, इन सब के पीछे गुलाम का हाथ है. क्रिस्टल का मानना है कि एक एक्ट्रेस के लिए इतना सपॉर्टिव पार्टनर मिलना मुश्किल है.