Kriti Sanon On Struggling Days: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमा चुकी हैं। हालांकि हमेशा से ऐसा नहीं था। इंडस्ट्री में पैठ बनाने के लिए उन्हें भी खूब पापड़ बेलने पड़े हैं। खुद एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया है कि कैसे उन्होंने भी अपने शुरुआती दिनों में काफी दिक्कते झेली हैं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कई सारे खुलासे किए।
स्ट्रगल के दिनों को किया याद (Kriti Sanon On Struggling Days)
कर्ली टेल्स नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कृति सेनन ने बताया कि पेरेंट्स फिल्म इंडस्ट्री में उनके फ्यूचर को लेकर टेंशन में रहते थे। वे ज्यादा परेशान न रहें इसके लिए एक्ट्रेस मॉडलिंग के साथ ही साथ एग्जाम की तैयारी भी कर रही थीं। दरअसल एक्ट्रेस के पैरेन्ट्स और खुद एक्ट्रेस भी चाहती थीं कि उनका कोई प्लान-बी भी होना चाहिए ताकि अगर फिल्मों में वो सफल करियर न बना पाएं तो कम से कम किसी अच्छे बिजनेस स्कूल से पढ़ाई तो हो ही जाएगी।
कोरियोग्राफर ने लगाई थी क्लास
इस दौरान ही वो मॉडलिंग में भी हाथ आजमा रही थीं जहां उनकी कोरियोग्राफ के रूड बिहेवियर की वजह से उन्हें सबके सामने डांट भी पड़ी थी। एक बार का किस्सा शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि मैं पहली बार रैंप पर थी और ये इवेंट किसी फार्महाउस में था जहां गीली मिटटी में मेरी हील सैंडल फंस रही थी। ये देख कर मेरी कोरियोग्राफर मुझ पर भड़क गई और उसने मुझे सबके सामने डांट दिया।
पढ़ाई के साथ की मॉडलिंग
इसके साथ ही साथ एक्ट्रेस फिल्मों में भी हाथ आजमा रही थीं। उन्होंने कहा कि मैं फिल्मों में हाथ आजमाने के साथ-साथ GMAT की तैयारी के लिए कोचिंग भी जाया करती थी। इसी दौरान ही मुझे अपनी पहली फिल्म में महेश बाबू के साथ काम मिला और उसके दो महीने के बाद ही मेरे हाथ हीरोपंती लग गई थी। बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो वे जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गनपत में नजर आएंगी। इसके अलावा कृति शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में भी दिखेंगी।