Kabali प्रोड्यूसर के निधन से टूटी एक्ट्रेस, कहा- ‘तुम हमेशा याद आओगे..’
kp chowdary
KP Chowdary Passed Away: सिनेमा जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर की गोवा में लाश मिली है और इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर केपी चौधरी का सोमवार को निधन हो गया। केपी चौधरी ने सुसाइड किया है और उनके इस कदम के बाद साउथ की दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखवाणी की बेटी और एक्ट्रेस सुप्रीता ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अपने भाई जैसे दोस्त को खोने का दर्द साफ झलक रहा है।
यह भी पढ़ें: Amy Jackson के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें देख भड़के लोग, हुईं ट्रोल
नहीं रहे प्रोड्यूसर केपी चौधरी (KP Chowdary Passed Away)
तमिल फिल्मों के जाने-माने प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने सुसाइड कर लिया है और उनकी अचानक मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री को सदमा लगा है। फिल्म निर्माता केपी चौधरी उर्फ सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी के सुसाइड के पीछे की असली वजह क्या है,वो तो फिलहाल साफ नहीं है। मगर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कारण अपनी जिंदगी खत्म कर ली है।
एक्ट्रेस ने शेयर की इमोशन पोस्ट
साउथ फिल्मों की वेटरन एक्ट्रेस सुरेखवाणी की बेटी सुप्रीता ने केपी चौधरी उर्फ सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सुप्रीता ने केपी के साथ अपनी एक फोटो शेयर कर इमोशन नोट भी लिखा है। सुप्रीता ने कैप्शन में लिखा, 'यहां सोसाइटी फेल हुई। मुझे तुम हमेशा याद आओगे। मैं अपना दुख किससे कहूं? तुमने ऐसा कर दिया कि मैं तुम्हारा दर्द नहीं सुन सकी, भाई। यह बहन हमेशा आपके लिए मौजूद है। वापस आओ, भाई. केपी भाई, आपकी याद आती है। आप जहां भी हों, मुझे टाइगर कह सकते हैं। RIP अन्ना।'
ड्रग्स केस में गए थे जेल
बता दें कि केपी चौधरी को साल 2023 में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, 13 जून, 2023 को उन्हें साइबराबाद पुलिस ने ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। कथित तौर पर उन पर आरोप था कि वो टॉलीवुड और कॉलीवुड की फिल्म हस्तियों को ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। उस दौरान जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया था कि केपी चौधरी का गोवा में एक पब भी है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef की Dipika Kakar को क्यों आया गुस्सा? वायरल वीडियो में ट्रोलर्स को लगाई फटकार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.