TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

सनी देओल या बॉबी कौन है पिता धर्मेद्र का लाडला? Koffee With Karan में हुआ खुलासा

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan 8) सीजन 8 को लेकर चर्चा में हैं। करण के इस शो का पहला एपिसोड काफी चर्चा में बना हुआ था। इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह और दीपिका पादूकोण ने अपने लाइफ […]

Koffee With Karan 8: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर इन दिनों अपने अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan 8) सीजन 8 को लेकर चर्चा में हैं। करण के इस शो का पहला एपिसोड काफी चर्चा में बना हुआ था। इस एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर रणबीर सिंह और दीपिका पादूकोण ने अपने लाइफ से जुटे कई खुलासे किए, जिसे जानकर फैंस हैरान रह गए। वहीं, कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड में देओल ब्रदर्स ने चार चांद लगाए। यह भी पढ़ें- ’12वीं फेल’ ने छुड़ाए कंगना रनौत की ‘तेजस’ के छक्के, 7वें दिन का कलेक्शन आया सामने

पिता के सामने हर बच्चा भीगी बिल्ली बन जाता है

शो में बातचीत के दौरान सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने पर्सनल लाइफ और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की। शो में दोनों भाईयों को पिता धर्मेंद्र की तरफ से एक प्यार भरा मैसेज भी मिला। सनी के बारे में उन्होंने कहा, “हर बच्चा कैसा भी हो, बाप के सामने भीगी बिल्ली बन ही जाता है और बाप से दूर होते ही शेर बन जाता है। सनी के अंदर एक बच्चा है जो समझदार हो गया है और उसे समझदार होना चाहिए।''

बॉबी देओल से ज्यादा प्यार करते हैं धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने अपने संदेश में आगे कहा, ''बॉबी सबसे लाडला है, हमेशा छोटा बच्चा जो है, उसको ज्यादा ही प्यार करते हैं। पर बॉबी कहते हैं कि आप सनी से ज्यादा प्यार करते हैं मुझसे नहीं। उन्होंने सनी देओल और बॉबी देओल से आगे कहा, 'मुझे तुम पर गर्व है मेरे बेटों।' वहीं पिता का ये नोट देखने के बाद दोनों बेटे काफी इमोशनल हो गए।''

बॉबी देओल को बताया चालू (Koffee With Karan 8)

वहीं, धर्मेद्र ने बेटे बॉबी देओल को चालू भी बताया। एक्टर ने अपने दोनों बेटों के बारे में बात करते हुए कहा कि सनी और बॉबी बेहद साफ दिल के हैं। मगर मेरा बड़ा बेटा कोई भी बात छुपा नहीं पाता है। वहीं, बॉबी नटखट स्वभाव का है और बातें छुपा लेता है।

करियर को लेकर सलमान ने दी थी यह सलाह

शो के अपकमिंग एपिसोड में बॉबी देओल ने रेस 3 में सलमान खान के साथ अपनी केमेस्ट्री के बारे में में बात की और कहा, 'सलमान ने मुझसे कहा था देख जब मेरा करियर ठीक नहीं चल रहा था, तब मैं तेरे भाई के पीछे पड़ गया था, मैं आगे बढ़ा, मैं संजय दत्त के पीठ पर चढ़ गया, मैं आगे बढ़ गया।' वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में दमदार रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अलावा रश्मिका मंदाना भी अहम किरदार में हैं। फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.