TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

कैंसर में भी नहीं मानी हार, काम को दिया अंजाम, ‘देवदास’ एक्ट्रेस ने बताया दर्दनाक किस्सा

Kirron Kher Talk About Cancer: बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस किरण खेर बेशक फिल्मों से दूर हो गई हों, लेकिन वो रियलिटी शो में नजर आती ही हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी हेल्थ को लेकर कुछ खुलासे किए...

Kirron Kher Talk About Cancer: किरण खेर (Kirron Kher) अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके अलावा रियलिटी शो में भी किरण नजर आई हैं, वो इंडियाज गॉट टैलेंट के जरिए घर-घर में फेमस हुईं। वहीं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी एक्ट्रेस काफी चर्चाओं में रहीं। उन्हें कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो गई थी, लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी अपने काम में लगी रहीं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं के बारे में बात की।

ब्लड कैंसर का किया सामना

किरण खेर ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में खास बातचीत की। उन्होंने इस दौरान अपने कैंसर के दौर के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि वो ,ब्लड कैंसर से जूझ रही थीं हालत बहुत खराब थी लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने शो इंडियाज गॉट टैलेंट में बतौर जज काम किया। हालांकि सभी को लग रहा था कि ऐसा नहीं हो पाएगा, लेकिन उन्होंने बहादुरी का परिचय दिया। यह भी पढ़ें: झेला कास्टिंग काउच का दर्द, छोटी बॉलीवुड इंडस्ट्री… आज टीवी की दुनिया में कर रहीं राज 

भगवान ने दिया साथ

किरण खेर ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता चला कि वो ब्लड कैंसर के जूझ रही हैं तो पहले तो वो डर गईं। हालांकि वो इस दौरान इंडियाज गॉट टैलेंट के अलावा कोई और प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही थीं। ऐसे में वो सब छोड़ छाड़ के अपने घर चंडीगढ़ चली गई थीं। शुरुआत के 6-7 महीने तो बहुत दर्द में गुजरे और उन्हें दिक्कत हुई। लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। भगवान ने उनका साथ दिया और इस कठिन समय से वो बाहर निकल पाईं।

किरण खेर का एक्टिंग करियर

किरण खेर ने साल 1983 में पंजाबी फिल्म 'आसरा प्यार दा' से अभिनय की शुरुआत की। बाद में उन्होंने 'पेस्टनजी', 'सरदारी बेगम', 'फना', 'कभी अलविदा ना कहना ', 'ओम शांति ओम', 'देवदास', 'मैं हूं ना', 'हम तुम', 'वीर-ज़ारा', 'मंगल पांडे: द राइजिंग', 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि वो साइड रोल में ही नजर आईं और उसी में ही लाइमलाइट अपने नाम कर ली। वहीं अब वो साल 2009 से इंडियाज़ गॉट टैलेंट को होस्ट कर रही हैं।

किरण खेर अनुपम खेर लव स्टोरी

किरण खेर पहले से ही शादीशुदा थीं, उनका पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बैरी से हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है सिकंदर, लेकिन ये शादी लंबी न चली और तलाक हो गया। इसके बाद किरण की लाइफ में आए अनुपम खेर, जिनसे वो पहली बार चंडीगढ़  में मिली थीं। दोनों ने साल 1985 में शादी की और अब हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। यह भी पढ़ें: Himesh Reshammiya पिता विपिन रेशमिया की जिद से बने थे सिंगर, भाई की मौत बनी वजह

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.