Netflix Trending Movie: साल 2025 में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। लेकिन जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो इन्होंने तहलका मचा दिया था। आज हम आपको ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं। 2 घंटे 40 मिनट की इस फिल्म में एक्शन, इमोशन, सेक्रिफाइस, एडवेंचर और ड्रामा भर-भरकर है। यहां जिसके बारे में बात हो रही है साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'किंगडम' की जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। ये आते ही नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है।
एक महीने पहले हुई थी रिलीज
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' एक महीने पहले 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का बजट कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये के आसपास बताया जाता है। फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
कितना था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंगडम' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 51.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। वर्ल्डवाइड इसने 82 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि ओवरसीज इसने 21.25 करोड़ रुपये कमाए थे। कुल मिलाकर कहा जाए तो विजय देवरकोंडा की ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी।
यह भी पढ़ें: कभी 40 रुपये मिलती थी दिहाड़ी, आज 'सचिव जी' बनकर फैंस के दिलों में बसता है ये फेमस एक्टर
ओटीटी पर आते ही हुई ट्रेंड
बॉक्स ऑफिस में ठंडा प्रदर्शन करने के बावजूद 'किंगडम' नेटफ्लिक्स पर अपना जलवा दिखा रही है। ये जब से स्ट्रीम हुई है, उसके बाद से पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म को काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं। बता दें कि 'किंगडम' में विजय देवरकोंडा के अलावा सत्यदेव कांचराना और भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं।