Kim Woo-bin korean Drama: कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टार्स किम वू-बिन (Kim Woo-bin) और शिन मिन-ए (Shin Min-a) ने आखिरकार शादी कर ली. दोनों स्टार्स एक दूसरे को 10 साल डेट करने के बाद शनिवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. किम वू-बिन और शिन मिन-ए ने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में और ड्रामा दिए हैं. आज हम आपको एक्टर किम वू-बिन के एक ऐसे हिट ड्रामा के बारे में बताने वाले हैं, जिसे पूरे भारत के लोगों ने काफी पसंद किया. जिसकी वजह से इस कोरियन ड्रामा को IMDb पर जबरदस्त रेटिंग मिली है.
किम वू-बिन का कोरियन ड्रामा
हम बात कर रहे हैं किम वू-बिन के साल 2013 में आए कोरियन ड्रामा 'द हेयर्स' (The Heirs) की. इस ड्रामा में किम वू-बिन के अलावा, ली मिन-हो, पार्क शिन-हे, किम जी-वोन, चोई जिन-ह्युक, कांग हा-नेउल, कांग मिन-ह्युक और पार्क ह्युंग-सिक जैसे बड़े एक्टर्स भी लीड रोल में हैं, लेकिन इसकी कहानी 3 किरदारों के आस-पास घूमती है. ये एक हाई स्कूल रोमांस ड्रामा है, जिसके कुल 20 एपिसोड है.
---विज्ञापन---
यह भी पढे़ं: धर्मेंद्र के साथ रिएलिटी शो में आने के लिए इस एक्ट्रेस ने वसूली मोटी रकम, बोलीं- पैसा फेंको, तमाशा देखो…
---विज्ञापन---
ड्रामा की कहानी
कोरियन ड्रामा 'द हेयर्स' की कहानी की शुरुआत चा उन-संग (पार्क शिन-हे) की जिंदगी से होती है, जो एक गरीब परिवार की बेटी होती है और अपनी गंगी मां के साथ छोटे से घर में रहती है. उन-संग की मां कोरिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन के घर पर मेड का काम करती है. इस बीच उन-संग अपनी बड़ी बहन को ढूंढने के लिए अमेरिका चली जाती है, जहां वो अपनी बहन की हालत देख बहुत निराश हो जाती है. इस दौरान उन-संग की मुलाकात किम टेन (ली मिन-हो) से होती है. जब उन-संग कोरिया वापस आती है तो उसे पता चलता है कि किम टेन उसी मालिक का बेटा है, जिसके घर पर उनकी मां काम करती है. तभी शो में चोई यॉन्ग-दो (किम वू-बिन) की एंट्री होती है. इस ड्रामे की कहानी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.
IMDb पर मिली इतनी रेटिंग
अगर आप भी ये इस रोमांटिक और लव ट्रायंगल वाला ड्रामा देखना चाहते हैं, तो आप इसे MXPlayer पर शानदार हिंदी डब के साथ देख सकते हैं. 20 एपिसोड वाले कोरियन ड्रामा को IMDb पर 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है.