TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Khushi Kapoor को रोते देख Loveyapa के सेट पर क्यों बजी थी तालियां? एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी किस्सा

Khushi Kapoor in Loveyapa: खुशी कपूर और जुनैद खान की 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने पॉडकास्ट में एक फनी किस्सा शेयर किया।

Khushi Kapoor in Loveyapa: खुशी कपूर और जुनैद खान की 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई इस मूवी के लिए ऑडियंस काफी एक्साइटेड थी। हालांकि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी का बिजनेस धीमा किया। वहीं हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुशी कपूर ने मूवी के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें रोते देख डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स ने खूब तालियां बजाई थी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam एक्टर को देख फूट-फूटकर रोए फैंस, थिएटर से वीडियो हुआ वायरल

पॉडकास्ट में किया रिवील

दरअसल हाल ही में खुशी कपूर और जुनैद खान ने 'द ठगेश शो' में दस्तक दी। इस दौरान खुशी ने सेट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा ऑडियंस के साथ शेयर किया। उन्होंने बताया, 'मूवी में एक सीन था जहां मुझे रोना था और जब मैंने एक्टिंग के दौरान रोना शुरू किया तो मैं बहुत फूट-फूटकर रोने लगी। वहीं मुझे देख हर कोई ताली बजाने लगा कि वाह क्या सीन दिया है। उस दिन सेट पर मेरी खूब तारीफ हुई।'

क्या था फनी किस्सा?

एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'इसके बाद मैं और डायरेक्टर अद्वैत चंदन सीन के बारे में डिस्कस करने लगे। अद्वैत ने मेरी तारीफ भी की। फिर मैंने उन्हें बोला वैसे इस सीन में इतना रोना ठीक नहीं था। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैंने कुछ ज्यादा ही कर दिया। इस पर अद्वैत ने भी हामी भरी। इसके बाद मूवी में ये सीन कट गया।'

बिग स्क्रीन पर डेब्यू?

बता दें बीते शुक्रवार को जुनैद और खुशी की ये रोमांटिक कॉमेडी मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की गई। बॉलीवुड में खुशी और जुनैद खान की ये दूसरी मूवी है। हालांकि इससे पहले ओटीटी पर खुशी की 'द आर्चिज' और जुनैद की 'महाराज' मूवी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। यह भी पढ़ें: 15 की उम्र में मिला स्टारडम, 12 साल बड़े एक्टर से शादी कर फिल्मों से हुईं गायब; कमबैक से मचाया तहलका

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.