TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

25 साल बाद फिर से ‘खिचड़ी’ पकने को तैयार, पुराने चहेरे, नई कहानी के साथ लगेगें हंसी के ठहाकें

25 साल बाद टीवी की कल्ट कॉमेडी शो खिचड़ी के फैंस के लिए एक बार फिर से खिचड़ी पकने को तैयार है। शो की तीसरी फिल्म ‘खिचड़ी 3’ में नई कहानी और पुराने चेहरों के साथ फिर से हंसी के ठहाके लगेगें।

khichdi 3 announced
टीवी की कल्ट कॉमेडी शो 'खिचड़ी' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। शो की तीसरी फिल्म ‘खिचड़ी 3’ का ऐलान कर दिया गया है। यह फिल्म साल 2027 में रिलीज होने वाली है। वहीं आपको बता दें कि साल 2027 में इस शो की पच्चीसवीं सालगिराह भी मनाई जाएगी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट एक्टर और प्रड्यूसर जेडी मजीठिया ने की है जो शो में हिमांशु का किरदार निभाते हैं।

‘खिचड़ी 3’ पर क्या बोलें जेडी मजीठिया?

न्यूज 24 से बातचीत में जेडी मजीठिया ने पुष्टि करते हुए कहा, “फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं है, लेकिन इतना तय है कि हम ये फिल्म जरूर बनाएंगे। पुराने सभी कलाकार वापसी करेंगे और कुछ नए चेहरे भी जोड़े जाएंगे।” समय के साथ दर्शकों की पसंद बदली है और वे अब सोच-समझकर कंटेंट चुनते हैं। इस पर मजीठिया ने साफ कहा कि 'खिचड़ी' का मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। उन्होंने कहा कि “हम कोशिश करेंगे कि कहानी में कुछ परत हो, लेकिन मेन फोकस हंसी पर ही रहेगा। ‘खिचड़ी’ एक पिकनिक की तरह है, जहां पूरा परिवार साथ बैठकर हंस सके।”

एक पुराने एपिसोड को किया याद

मजीठिया ने बताया कि जब 2002 में 'खिचड़ी' शुरू हुआ था, तब एक एपिसोड में जयश्री के हाथों में मेंहदी दिखाई गई थी, जबकि वह शो में विधवा थीं। यह एक संवेदनशील मुद्दा था, लेकिन भारत में इस पर कोई विवाद नहीं हुआ। जेडी मजीठिया ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान से एक ईमेल आया, जिसमें लिखा था – “आपका शो पाकिस्तान में भी बहुत पसंद किया जाता है। वो एपिसोड अच्छा और विषय संबंधित था, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दे हम बाकी शोज में देख ही लेते हैं। 'खिचड़ी' हम सिर्फ हंसने के लिए देखते हैं, इसलिए बस हमें हंसाइए।” यह भी पढे़ं:  चहल के इतिहास रचने पर महवश का स्पेशल पोस्ट, इशारों में कह डाली दिल की बात!

कब रिलीज होगी‘खिचड़ी 3’?

खिचड़ी की तीसरी फिल्म में दर्शकों को फिर से वही हंसी का पुराना स्वाद मिलने वाला है। पुराने किरदारों की वापसी के साथ, कुछ नई कहानियां और नए चेहरे भी जुड़ेंगे, जो फिल्म को और भी मजेदार बनाएंगे। ‘खिचड़ी 3’ की रिलीज 2027 में होगी और यह साल खिचड़ी के 25 साल पूरे होने का जश्न भी होगा। यह फिल्म न केवल पुराने दर्शकों को उनकी यादों में ले जाएगी, बल्कि नई पीढ़ी को भी ‘खिचड़ी’ का चटपटा स्वाद चखाएगी। यह भी पढे़ं: ‘गुड बैड अग्ली’ ने ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा, जानें छठे दिन कितना किया कलेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.