Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने चुनाव प्रचार-प्रसार को लेकर सुर्खियों में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में खेसारी लाल छपरा सीट से आरजेडी की टिकट पर इलेक्शन लड़ रहे हैं. एक तरफ खेसारी लाल चुनाव को लेकर बिजी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनका एक यूट्यूब पर काफी ट्रेंड रहा है. जबरदस्त एंटरटेनमेंट से भरपूर खेसारी लाल का ये भोजपुरी सॉन्ग आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इसके अलावा गाने को यूट्यूब पर 450 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
गाने को मिले 477 मिलियन
हम खेसारी लाल यादव के जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका टाइटल 'ले ले आई कोका कोला' है. तीन साल पहले रिलीज हुए इस गाने को लोग आज भी काफी पसंद करते हैं. शायद इसी वजह से खेसारी लाल के 'ले ले आई कोका कोला' भोजपुरी सॉन्ग को यूट्यूब पर 477 मिलियन (47.7 करोड़) व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, गाने के कमेंट बॉक्स में फैंस खेसारी लाल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘पत्नी से ज्यादा वो हीरोइनों के साथ…’, गोविंदा को लेकर फिर बोलीं सुनीता अहूजा, कहा- काफी है ये जन्म
पति-पत्नी की नोक-झोक
भोजपुरी गाने 'ले ले आई कोका कोला' के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो वो भी बहुत ही शानदार है. गाने के वीडियो में पति-पत्नी की नोक-झोक और प्यार को दिखाया गया है. वीडियो में खेसारी लाल पति बने हैं. वहीं, एक्ट्रेस सोनी पांडे ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है. वीडियो में खेसारी लाल और सोनी पांडे का डांस भी बहुत शानदार है. कुल मिलाकर खेसारी लाल का भोजपुरी गाना बहुत ही एंटरटेनिंग है.
3 साल पहले रिलीज हुआ गाना
'ले ले आई कोका कोला' गाने को खेसारी लाल यादव ने फेमस सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं. इस गाने को Gannayak Films के यूट्यूब चैनल पर साल 2022 में रिलीज किया गया था.