Khesari Lal Yadav and Neelam Giri Romantic Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस समय बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा इन दिनों उनके बयान भी खबरों की हेडलाइन बने हुए हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव का एक पुराना भोजपुरी सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. ये गाना ना सिर्फ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, बल्कि इसे अब तक करोड़ों व्यूज भी मिल चुके हैं. चलिए आपको खेसारी लाल के इस नए भोजपुरी के बारे में बताते हैं.
करोड़ों बार देखा गया ये भोजपुरी गाना
खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी के इस भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल 'किशमिश' है. बिहार चुनाव के दौरान खेसारी लाल का ये एक बार फिर लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. खेसारी लाल के फैंस के अलावा भी लोगों को उनका ये गाना काफी पसंद आ रहा है. गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इस गाने को अब तक 1.5 करोड़ बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: नीमल, फरहाना और तान्या को सलमान खान ने किया एक्सपोज, वीकेंड का वार में लगाई फटकार
कमाल की लगी कैमिस्ट्री
भोजपुरी सॉन्ग 'किशमिश' के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इसमें खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इसके अलावा वीडियो में दोनों की पति-पत्नी वाली नोक-झोंक भी देखने को मिलती है. वहीं, जब गाने में खेसारी और नीलम दोनों हैं तो डांस का लाजवाब होना तय है. इस गाने में नीलम गिरी का बोल्ड अवतार भी देखने को मिल रहा है.
कब रिलीज हुआ सॉन्ग
अपने 'किशमिश' गाने को खेसारी लाल यादव ने खुद की ही आवाज में गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स अशुतोष ने लिखे हैं. इस भोजपुरी सॉन्ग को इसी साल सितंबर के महीने में Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.