Khesari Lal New Song Raja Kapda Liyadi Style Baazar Se:भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल का नया गाना ‘राजा कपड़ा लियादी स्टाइल बाजार से’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है। 27 अक्टूबर को रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है। गाने में खेसारी लाल और खुशी कक्कड़ की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। इस गाने के बोल बेदर्दी ने लिखे हैं। वहीं सॉन्ग में धांसू म्यूजिक भी कृष्णा ने ही दिया है। दो दिन में इस गाने के 12 लाख से ज्यादा व्यूज हो गए हैं। इसे खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर इस गाने की रील्स भी वायरल हो रही हैं। वीडियो को लक्की विश्वकर्मा ने डायरेक्ट किया है। वीडियो को रिशु सिंह ने एडिट किया है। गाने में दोनों की केमिस्ट्री को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है। इससे पहले खेसारी का ईका करेलु गाने ने भी बवाल काटा था।
यह भी पढ़ें: Advance Booking में ‘सिंघम अगेन’ पर भारी पड़ी ‘भूल-भुलैया 3’, 10 गुना ज्यादा बिके टिकट