Khesari Lal New Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल और निकिता भारद्वाज का ‘ईका करेलू’ यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। ये गाना 19 अक्टूबर को रिलीज हुआ। वहीं महज एक दिन में गाने को 2.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। खेसारी का ये गाना ट्रेंड कर रहा है। यह गाना खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को खेसारी ने शिल्पा यादव के साथ मिलकर गाया है। वहीं खेसारी ने इस गाने में अपने डांस मूवज से गर्दा उड़ा दिया। विशाल भारती ने इस वायरल गाने के बोल लिखे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस गाने की खूब तारीफ हो रही है। लकी विश्वकर्मा इस गाने के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं। साथ ही इसका म्यूजिक आर्या शर्मा का है। यूट्यूब पर रिलीज करने से पहले खेसारी लाल ने इस गाने की जानकारी अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट कर दी थी। फेस्टिवल के बीच आया ये गाना खेसारी लाल के फैंस को खूब भा रहा है।
यह भी पढ़ें: Singham Again के गाने जय बजरंगबली’ ने काटा गदर, 1 दिन में पार 27 मिलियन व्यूज