रातोंरात छोड़ा ‘अनुपमा’, अब करेगा स्टंट! ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में होगी इस एक्टर की एंट्री?
Khatro ke khiladi 15
फेमस रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की सक्सेस के बाद अब दर्शकों को 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' का बेसब्री से इंतजार है। रोहित शेट्टी के शो को लेकर रोजाना नए अपडेट सामने आ रहे हैं और रोजाना ही इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर नए-नए टीवी स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं। बीते दिनों ही खबर सामने आई थी कि टीवी की दो बहुएं इस सीजन में अपनी बोल्डनेस के साथ अपनी फिटनेस का भी जलवा बिखेरेंगी। इस बीच अब स्टारप्लस के चर्चित शो 'अनुपमा' फेम एक्टर की एंट्री को लेकर खबर सामने आई है, जिसने रातोंरात राजन शाही के शो को अलविदा कहकर अपने फैंस को झटका दिया था। 'अनुपमा' से एक्टर की एक्जिट को लेकर काफी खबरें सामने आई थीं। अब खबर है कि वो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में एंट्री ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में इन 5 स्टार्स की एंट्री! शो को बना सकती है TRP का बादशाह
'अनुपमा' एक्टर करेगा स्टंट!
'खतरों के खिलाड़ी 14' में 'अनुपमा' के बड़े बेटे का रोल निभाने वाले आशीष ने एंट्री मारी थी। अब खबर है कि आशीष के बाद 'अनुपमा' के छोटे लाडले यानी समर के किरदार से फेम पाने वाले एक्टर पारस कलनावत नए सीजन में स्टंट करते दिखाई दे सकते हैं। 'अनुपमा' और 'कुंडली भाग्य' जैसे शोज में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले पारस कलनावत 'खतरों के खिलाड़ी 15' में एंट्री ले सकते हैं, क्योंकि कुछ वक्त पहले ही उन्होंने सीरियल 'कुंडली भाग्य' भी छोड़ा है, फिलहाल वो उनके सीरियल में नजर नहीं आ रहे हैं।
मेकर्स ने पारस को किया अप्रोच!
Tellychakkar की रिपोर्ट के मुताबिक, 'खतरों के खिलाड़ी 15' के मेकर्स ने टीवी एक्टर पारस कलनावत को अप्रोच किया है। शो को लेकर मेकर्स और पारस की फिलहाल बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है। लेकिन अगर ऐसा होता है, तो फैंस काफी खुश होंगे।
'समर' बन हुए फेमस
दरअसल, पारस को 'अनुपमा' में समर के रोल के बाद से ही लोगों ने काफी पसंद किया है और वो लोगों के पसंदीदा टीवी कलाकार में से एक बन गए हैं। ऐसे में फैंस उनके रोहित शेट्टी के शो में आने की खबर से ही काफी खुश हैं, मगर अभी शो के मेकर्स और पारस की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: क्या ब्रेकअप के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में दिखेगा ये एक्टर! कंफर्म हुआ नाम?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.