Khatron Ke Khiladi 14: फिनाले से पहले विनर का नाम लीक! जानें कौन उठाएगा ट्रॉफी?
Khatron Ke Khiladi 14 Winner Name Leak: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के इस शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) को देखने के लिए जिगरा चाहिए होता है। इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' (Khatron Ke Khiladi 14) की धूम मची हुई है जिसका फिनाले नजदीक है। हालांकि अभी विनर के नाम का ऐलान होने में समय है लेकिन इससे पहले ही उसका नाम लीक हो गया है। अब सभी जानने के लिए बेसब्र हैं कि आखिर कौन हैं खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का विनर जो अपने नाम करेगा ट्रॉफी। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं नाम।
कौन है फिनाले की रेस में शामिल
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल हैं। इस लिस्ट में गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) , करणवीर मेहरा (Karanvir Mehra), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia), यति फतनानी (Yeti Fatnani), शालीन भनौट (Shalin Bhanaut) के नाम शामिल हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट की जीत के लिए नाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर में भी नहीं मानी हार, काम को दिया अंजाम, ‘देवदास’ एक्ट्रेस ने बताया दर्दनाक किस्सा
कौन होगा विनर
इसी बीच बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी के फैन पेज biggboss__khabriii पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें विनर के नाम का दावा किया गया है और उसके नाम से साथ फोटो भी शेयर की है जिसमें कंटेस्टेंट के नाम पर विनर की मोहर लगी है और वो रोहित शेट्टी के साथ दिखाई दे रहे हैं। दरअसल वो और कोई नहीं बल्कि फाइनलिस्ट करणवीरा मेहरा हैं। हालांकि ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कब होगा फिनाले
अब ये भी जान लेते हैं कि रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 सा फिनाले कब होगा? बता दें कि शो का ग्रैंड फिनाले 15 सितंबर को शूट हो चुका है। इसमें आलिया भट्ट और वेगांग रैना ने शिरकत की थी। वो अपनी आने वाली फिल्म जिदरा के प्रमोशन के लिए आए थे। वहीं शो के ग्रैंड फिनाले की डेट की बात करें तो वो 27 सितंबर 2024 को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut जल्द बनने वाली हैं दुल्हनियां! इंटरव्यू में रिवील की मैरिज प्लानिंग
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.