KGF fame Harish Rai: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ' के फेमस चाचा यानी एक्टर हरीश राय का निधन हो गया हैं. उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में अंतिम सांस ली. एक्टर पिछले सालों से थायरॉइड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी इस अचानक निधन की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. चलिए आपको को बताते हैं कि कैसे हरीश राय इस बीमारी से अपनी जिंदगी की जंग हार गए.
कैंसर से थे पीड़ित
जानकारी के अनुसार, हरीश राय पिछले कुछ सालों से थायरॉइड कैंसर बीमारी से पीड़ित थे. कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गोपी गौड़ू ने उनसे मुलाकात की. इसका एक वीडियो उन्होंने ऑनलाइन शेयर भी किया, जिसमें हरीश राय ने खुद बताया कि कैंसर की बीमारी अब उनके पेट तक फैल गई, इसके अलावा, उनके साथ ही पानी जमा होने के कारण उनका पेट भी सूज गया था. इतना ही नहीं, कैंसर की वजह से उनका शरीर कमजोर और दुबला-पतला भी हो गया था.
इलाज के लिए नहीं थे पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरीश राय के पास शुरुआत में इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे. इसी वीडियो में उन्होंने खुलेआम लोगों से आर्थिक मदद की अपील की थी, जिसके बाद निर्माता उमापति श्रीनिवास, दर्शन के प्रशंसक और एक्टर यश समेत कई लोग हरीश राय की आर्थिक मदद के लिए आगे आए थे. हरीश राय ने बताया था कि सबसे पहले उन्हें KGF स्टार यश ने मदद दी थी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं ब्राजीलियन मॉडल? जिसका राहुल गांधी ने किया था जिक्र, जानें क्या बोलीं Larissa
हरीश राय की फिल्में
हरीश राय कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे, उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें 'ओम', 'नल्ला', 'केजीएफ', और 'केजीएफ 2' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.