Kesari Chapter 2 Trailer X Review: ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर देख क्या बोले यूजर्स? 3.02 मिनट में मजमा लूट ले गए अक्षय कुमार
Kesari 2
Kesari Chapter 2 Trailer: अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' का धमाकेदार ट्रेलर आउट हो गया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस मूवी के टीजर को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और ट्रेलर भी काफी धमाकेदार है। 'केसरी चैप्टर 2' में जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी दास्तां लोगों को देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार वकील के किरदार में हैं, जो अंंग्रेजों से लोहा लेते दिखाई देने वाले हैं और उनका साथ अनन्या पांडे देंगी। 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं, आइए देखते हैं कि लोगों को अक्षय कुमार इंप्रेस कर पाए हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म का प्रमोशन क्यों नहीं करते स्टार्स? भाईजान ने खुद दे डाला जवाब
'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर आउट
अक्षय कुमार और आर माधवन इस फिल्म में आमने-सामने खड़े हैं और दोनों एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट रूम में लड़ने वाले हैं। जहां अक्षय कुमार जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए लड़ रहे हैं, तो आर माधवन मूवी में अंग्रेजों की साइड से लड़ने वाले हैं। ट्रेलर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार के सवाल से, कोर्ट में वो जनरल डायर से पूछते हैं कि जलियांवाला बाग में भीड़ को हटाने के लिए कैसे वॉर्निंग दी गई थी? इसका जवाब मिलता है कि वो आतंकवादी थी, तब वकील सी. शंकरन नायर बने अक्षय कहते हैं कि 8,9 और 11 साल के बच्चे आंतकवादी थे, ये बात सुनकर जनरल डायर की बोलती बंद हो जाती है। 3 मिनट 2 सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार का धांसू अंदाज देखने को मिला है और आर माधवन भी अपने किरदार में जच रहे हैं। अनन्या पांडे भी फिल्म में वकील के रोल में दिखाई दे रही हैं, जो सबसे छुपकर अक्षय कुमार की मदद करती दिखने वाली हैं।
यूजर्स का कैसा है रिएक्शन?
'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन भी देने शुरू कर दिए हैं और ट्रेलर देखने के बाद लोग उसे सुपरहिट भी बता रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या ट्रेलर है!! अक्षय, अनन्या, आर माधवन। पावर-पैक #केसरीचैप्टर2 का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है! एक ऐसा इतिहास जिसे बड़े पर्दे पर बताया जाना चाहिए, आपको और ज्यादा देखने की इच्छा जगाता है। इसे 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में देखें!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार - आर माधवन - अनन्या पांडे: 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर यहां है... 18 अप्रैल रिलीज... एक ठोस, शानदार ट्रेलर... एक लड़ाई जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया।' तीसरे ने कहा, 'वाह, क्या ट्रेलर है! यह बहुत रोमांचक लग रहा है और ड्रामा और इमोशन से भरपूर होने का वादा करता है। दृश्य बेहद तीव्र हैं, जो ए-रेटेड वाइब देते हैं। एब्सोल्यूट सिनेमा के लिए तैयार '
'केसरी चैप्टर 2' कब होगी रिलीज
अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' के ट्रेलर ने मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है और अब ट्रेलर के बाद लोग मूवी देखने के लिए एक्साइटेड हैं। अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की फिल्म को करण त्यागी ने डायरेक्ट की है और यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने बॉडी पर बनवाया ये नया टैटू , लेटेस्ट पोस्ट में शेयर की तस्वीर
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.